IND vs WI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्रसिद्ध कृष्णा प्लेइंग-XI से बाहर, आवेश को मिला डेब्यू का मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
West Indies opt to bat aginst India in 2nd ODI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी एकदिवसीय सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. आज के इस मुकाबले में जीत के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. क्योंकि भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने में महज एक कदम दूर है तो वहीं मेजबान टीम को इसके लिए 2 मैचों में लगातार जीत की दरकार है. अगर आज निकोलस पूरन की कप्तानी में कैरेबियाई टीम दूसरा मुकाबला भी गंवा देती है तो उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगा.

जबकि शिखर धवन एंड कंपनी के पास सुनहरा मौका है. हालांकि दूसरे मैच (IND vs WI) के आगाज से पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. धवन और पूरन की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्क उछाला गया. जिसका पक्ष वेस्टइंडीज की ओर रहा. टॉस जीतकर कप्तान निकोलस पूरन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

 IND vs WI 2nd ODI Toss

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. क्योंकि पहले मैच में भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली थी और मेजबान ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के नाक में दम कर दिया था. उम्मीद है कि दूसरे मुकाबले में भी कुछ ऐसी ही टक्कर देखने को मिलने वाली है.

बता दें कि, टॉस हो चुका है. इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान क्वींस पार्क ओवर के द पोर्ट ऑफ स्पेन स्टेडियम के मैदान पर उतरे थे. दोनों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष वेस्टइंडीज की ओर रहा. टॉस जीतकर कप्तान निकोलस पूरन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

हालांकि इस मैच में आवेश खान को भी डेब्यू करने का मौका मिला है. इससे पहले उन्हें इस फॉर्मेट में भारत (IND vs WI) की ओर से खेलते हुए नहीं देखा गया था. लेकिन, आज के मैच में उन्हें डेब्यू का सुनहरा मौका मिला है. ऐसे में आवेश के प्रदर्शन पर फैंस की भी नजरे होंगी.

दूसरे वनडे मैच मैं इस प्लेइंग-11 साथ उतरी हैं IND vs WI दोनों टीमें

 IND vs WI Playing XI for 2nd ODI

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, संजू सौमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.

वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स.

shikhar dhawan Nicholas Pooran IND vs WI 2nd ODI