IND vs WI: दूसरे वनडे में कुछ इस तरह हो सकती है दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी, भारत की सलामी जोड़ी में बदलाव तय

Published - 08 Feb 2022, 09:12 AM

rohit sharma

IND vs WI 2nd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी यानी कल अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने मैदान पर उतरेगा.जबकि मेहमान टीम इस मैच को जीतकर अपना खाता खोलना चाहेंगी. फिलहाल इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. वही दूसरे वनडे मुकाबले में जीत का सारा दारोमदार ओपनिंग बल्लेबाजों पर निर्भर करेगा. आइये जानते हैं व दूसरे मुकाबले में किन बल्लेबाजों को ओपनिंग करने की जिम्मेदारी मिलेगी?

रोहित शर्मा और केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग

rohit sharma kl rahul

वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पारी की शुरुआत की थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े थे. जिसमें रोहित ने 60 और ईशान ने 17 रन साझा किए थे. रोहित 60 (51) और ईशान 28 (36) रन बनाकर आउट हुए. भले ही रोहित-ईशान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शानदार 84 रन जोड़े. लेकिन दूसरे वनडे में इस जोड़ी का टूटना लगभग पक्का हो गया है.

वनडे से बाहर बैठने वाले केएल राहुल (KL Rahul) भी टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. केएल राहुल का दूसरे वनडे में खेलना तय है. वे रोहित शर्मा के ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. अगर मयंक अग्रवाल भी टीम में चुने जाते हैं, तब राहुल को नंबर 4 या नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आना पड़ सकता है.

ब्रैंडन किंग और शाई होप कर सकते है पारी की शुरूआत

Shai Hope

वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज का पहला गंवा दिया है. दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम पर जीत का दबाव होगा. पिछले मैच में ब्रैंडन किंग (Brandon King) और शाई होप (Shai Hope)को ओपनिंग बल्लेबाजी का जिम्मा दिया गया था. लेकिन दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अपना सस्ते में ही विकेट गवा दिया था. वेस्टइंडीज को 13 रन के स्कोर पर पहला झटका दिया.

मोहम्मद सिराज ने शे होप को सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में ब्रैंडन किंग और डैरेन ब्रावो को आउट कर मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी. ब्रैंडन किंग ने पिछले मैच में 26 गेंदों में 13 रन और शाई होप 10 गेंदों में 8 रन बनाए. दूसरे मैच वेस्टइंडीज की टीम फेरबदल ना करते हुए इन बल्लेबाजों को एक ओर चांज दे सकती है.

IND vs WI 2nd ODI: मुकाबला कितने बजे होगा शुरू ?

दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का असल रोमांच आधे घंटे बाद यानी 1:30 बजे से शुरू होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाले दूसरे वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा. आप हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्ट उठा सकते हैं.

Tagged:

kl rahul Shai Hope Rohit Sharma Brandon King IND vs WI 2nd ODI Narendra Modi Stadium
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.