IND vs WI: रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे ऋषभ पंत, हैरान रह गए फैंस, ट्विटर पर छाए मजेदार मीम्स

Published - 09 Feb 2022, 08:28 AM

IND vs WI

भारत औरत वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम (Modi Stadium) में शुरू हो चूका है. इससे पहले 6 फरवरी को खेले गए IND vs WI पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जिसके बाद आज के मुकाबले में जीत हासिल कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी सीरीज में अजय बढ़त बनाने की तरफ देखेगी. वही वेस्टइंडीज टीम (West-Indies Team) इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी.

वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, ईशान किशन हुए टीम से बाहर

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की जगह निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) टॉस के लिए आये. पूरन ने टॉस जीता और ओस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया गया. पोलार्ड की जगह ओडेन स्मिथ (Oden Smith) को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया. पूरन के लिए बतौर कप्तान यह पहला वनडे मैच है.

शादी के कारण पहला वनडे मिस करने के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की टीम में वापसी हुई है. राहुल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. जिसके कारण युवा बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) को टीम से बाहर जाना पड़ा. भारतीय टीम में यह एकमात्र बदलाव है. लेकिन मैच शुरू होते ही कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग के लिए ऋषभ पंत को मैदान पर आते देखा गया. जिसके बाद ट्विटर पर फैंस ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यहां देखे फैंस की प्रतिक्रिया

https://twitter.com/wittyash1/status/1491322034353500161?s=20&t=gjsQmk8E5lHGifxAMZTvPw

https://twitter.com/Sportscasmm/status/1491321454972981252?s=20&t=gjsQmk8E5lHGifxAMZTvPw

https://twitter.com/LucknowIPLCover/status/1491321438808461317?s=20&t=gjsQmk8E5lHGifxAMZTvPw

https://twitter.com/7Triple9/status/1491322931741618177?s=20&t=gjsQmk8E5lHGifxAMZTvPw

https://twitter.com/wittyash1/status/1491323101900328961?s=20&t=gjsQmk8E5lHGifxAMZTvPw

Tagged:

ISHAN KISHAN team india kl rahul Rohit Sharma Kieron pollard Nicholas Pooran IND vs WI west indies team