IND vs WI 2022: भारत-वेस्टइंडीज सीरीज के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने भारत-वेस्टइंडीज सीरीज से पहले एक रैप सॉन्ग लॉन्च किया है जिसमें रोहित शर्मा के युग की शुरुआत बताई गई है. स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया. जिसके बाद भारतीय टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ इस अंदाज में जबाव दिया है.
Rohit Sharma ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
Humbled by the lovely rap @StarSportsIndia
— Rohit Sharma (@ImRo45) February 1, 2022
Looking forward to be back on the field and take inspiration from the fans’ continued support as India takes on West Indies #BelieveinBlue #IndvsWI https://t.co/Ny3IDg3VwA
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होगा. उससे पहले स्टार स्पोर्ट्स ने भारत-वेस्टइंडीज सीरीज से पहले एक रैप सॉन्ग लॉन्च किया है जिसमें रोहित शर्मा के युग की शुरुआत बताई गई है. जिसको पर रोहित शर्मा ने रिप्लाई किया हैं.
"रोहित ने ट्विटर पर लिया और जवाब दिया: "प्यारे रैप से विनम्र @StarSportsIndia मैं मैदान पर वापस आने के लिए उत्सुक हूं और प्रशंसकों के निरंतर समर्थन से प्रेरणा लेता हूं क्योंकि भारत वेस्टइंडीज #BelieveinBlue #IndvsWI पर ले जाता है".
भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए रैप गाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया. यह गीत रोहित को ODI और T20I में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने का जश्न मनाता है. सफेद गेंद वाले कप्तान के रूप में रोहित का पहला कार्य वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा. वेस्टइंडीज की टीम तीन एकदिवसीय और तीन टी 20 आई खेलने के लिए भारत आ चुकी हैं.
रोहित शर्मा बतौर कप्तान खेलेंगे पहली सीरीज
भारतीय टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इम्तिहान 6 फरवरी से वेस्टइंडीज की टीम के सामने होने जा रहा हैं. रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज में लीड करते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा के वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी शानदार बल्लेबाजी की हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा के आकड़ों पर नजर डाली जाए तो रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 पारियों में 60.92 की औसत से 1523 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वो 2 शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके हैं. घरेलू सरजमीं पर तो रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ 80 की औसत से रन बनाते हैं. रोहित शर्मा ने भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 पारियों में 1040 वनडे रन ठोके हैं. रोहित शर्मा इन शानदार आकड़ों के जीत का परचम लहराना चाहेंगे.