IND vs WI: जानिए कब-कहां और कितने बजे से देख सकते हैं पहला ODI, रोहित की कप्तानी में पहली बार खेलेंगे विराट

Published - 10 Feb 2022, 10:13 AM

IND vs WI 1st ODI 2022 where to Watch

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के शुरू होने कि वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले इंतजार फैंस को भी बेसब्री से है. क्योंकि अभी तक टीम इंडिया के लिए इस साल की शुरूआत बेहद खराब रही है. हाल ही में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका दौरे पर 0-3 से वनडे सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में कैरेबियाई टीम के खिलाफ 6 फरवरी को भारतीय टीम जीत के सूखे को खत्म करने उतरेगी.

वहीं मेहमान टीम की बात करें तो कीरोन पोलार्ड अपने नेतृत्व में इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से हराकर आ रहे हैं. ऐसे टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. लेकिन, दोनों ही टीमें एक-दूसरे को हल्के में नहीं ले सकती हैं. ऐसे में अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) का इस मैच को कब-कहां और कितने बजे देख सकेंगे. तो हम आपकी इस समस्या को इस रिपोर्ट के जरिए दूर कर देते हैं.

23 जवनरी को दोनों टीमों के बीच होगी आखिरी भिड़ंत

IND vs WI 1st ODI 2022

दरअसल भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाला पहला वनडे मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा. इस मैच में दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ जीत के इरादे से मैदान से उतरेंगी. यूं तो भारत का अपनी सरजमीं पर रिकॉर्ड अच्छा रहा है. लेकिन, हैड टू डैड को देखें तो मेहमान टीम भी कुछ कम नहीं है. खासकर सफेद गेंद क्रिकेट में टीम का अलग ही दबदबा रहा है. बता दें कि यह टीम इंडिया का 1000वां वनडे मैच है. जो काफी रोमांचक उपलब्धि है. ऐसे में रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में जीत के साथ इस इतिहास को जीत के साथ यादगार बनाना चाहेंगे.

साउथ अफ्रीका खिलाफ मिली हार का बदला टीम इंडिया मेहमान टीम से जरूर लेना चाहेगी. इसके लिए भारतीय टीम को एक मजबूत कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा. वहीं कैरेबियाई खिलाड़ी पहले से ही भारत को चैलेंज कर चुके हैं. उम्मीद है कि टीम इंडिया अफ्रीका के खिलाफ मिली हार को भुलाकर पूरे आत्मविश्वास के साथ इस मुकाबले को जीतने में अपना पूरा दमखम झोंक देगी. ऐसे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.

कब-कहां और कितने बजे देख सकते हैं आखिरी मैच

India vs West Indies 1st ODI 2022: Live Streaming

फिलहाल अब आपको मन में उठ रहे सवालों का भी जवाब आपको दे देते हैं. भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले पहले वनडे मैच का रोमांच उठाना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए इस मैच को लाइव देख सकते हैं. ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा और इसके अलावा डिज़नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप के जरिए भी इस मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग का मजा आप उठा सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाला ये सीरीज का मैच है जो रविवार, 5 फरवरी को अहमदाबाद सटेडियम में आयोजित किया जा रहा है. वहीं यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इस दौरान आप मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं और कोरोना काल में घर बैठे अपनी टीम को चीयर कर सकते हैं.

Tagged:

Kieran Pollard IND vs WI 1st ODI 2022 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.