VIDEO: ऑस्ट्रेलिया से वॉर्मअप मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, प्रैक्टिस सेशन में जमकर लगाए चौके-छक्के
Published - 13 Oct 2022, 03:38 PM

टी20 विश्व कप से पहले वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (IND vs WAU) के बीच आज यानि 13 अक्टूबर अभ्यास मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मकाबले में भारत को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में केएल राहुल ने 74 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया. वहीं इस मैच के बाद वॉर्म अप मैच के बाद अभ्यास सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.
Rohit Sharma ने अभ्यास सेशन में दिखा जलवा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/Rohit-Sharma-3.webp)
दूसरे अभ्यास मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 36 रनों से धूल चटा दी इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज वेस्टर्न टीम के सामने पूरी तरह बेरंग नजर आए. 168 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम शुरूआत में ही लड़खड़ाती हुई नजर आई. टीम इंडिया के बड़े-बडे नाम ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक जैसे विस्फोटक बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे.
लेकिन इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बैटिंग नहीं आई. जिसके बाद वो अभ्यास सेशन में गेंदबाजों के ऊपर पुरा गुस्सा उतारते हुए नजर आए. उन्होंने अभ्यास सेशन के दौरान जोरदार छक्के लगाए. इस दौरान रोहित का बल्ला जमकर बरसा. उनके कड़क शॉट्स देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में कहर बरपाते हुए नजर आ सकते हैं.
Captain Rohit Sharma in full show in the practice session. pic.twitter.com/jytiNCD2SE
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2022
बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते, राहुल ने देरी से सुधारा स्ट्राइक रेट
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के स्ट्राइक रेट पर सवालिया निशान बने हुए हैं. ऐसा ही कुछ नजारा एक बार फिर अभ्यास मैच में देखने को मिला. जहां उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी धीमी बल्लेबाजी की. एक समय था जब वो 38 गेंदों में 38 रन बनाकर खेल रहे थे और रिक्वायर्ड रन रेट 1 ओवर में 25 रनों से ऊपर पहुंच गया था.
जिसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी गियर बदला, लेकिन तब तक मैच भारत के हाथ से निकल चुका था, क्योंकि 12 गेंदों में 41 रन चाहिए. जो निचले क्रम के बल्लेबाजों से बानाए जाने की अपेक्षा करना भी अपने आप से भी बेईमानी था और केएल राहुल टीम को बिना जिताए ही 74 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट हो जाने के बाद टीम इंडिया की हार पर मोहर लग गई थीऔर भारत ने यह मुकाबला 36 रनों से गंवा दिया.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर