IND vs WAU: केएल राहुल की फिफ्टी भी नहीं बचा सकी टीम इंडिया की लाज, ऑस्ट्रेलिया की C ग्रेड टीम के खिलाफ मिली शर्मनाक हार

Published - 13 Oct 2022, 09:11 AM

IND vs WAU 2022

भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (IND vs WAU) के बीच आज यानि 13 अक्टूबर अभ्यास मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जिसके बाद शानदार गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 168 रन पर ही ढेर कर दिया. जिसके जवाब में टीम इंडिया की शुरूआत कोई खास नहीं रही कोई भी बल्लेबाज लंबे समय के लिए क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया. जिसकी वजह से टीम इंडिया को इस मुकाबले में 36 रन से हार का सामना करना पड़ा है.

अभ्याय मैच में भारतीय टीम को मिली शर्मनाक हार

IND vs WAU 2022
IND vs WAU 2022

भारत और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (IND vs WAU) के बीच खेले जा रहे मुकाबले को विश्व की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाज विफल नजर आ रहे हैं. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 168 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम शुरूआत में ही लड़खड़ती हुई नजर आई.

केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भरतत की ओर से पारी की शुरूआत करने आए लेकिन पंत ओपनिंग में एक बार फिर फ्लॉप रहते हुए 9 रनों पर आउट हो गए. हालांकि केल राहुल (KL Rahul) पिच पर ठीके रहे और उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की और वोअर्धशतक के बावजूद भी टीम इंडिया की नैय्या पार नहीं लगा सके और वो 74 रन बना कर आउट हो गए.

वहीं इस मैच में मीडिल ऑर्डर भी बुरी तरह से धाराशायी होता हुृआ नजर आया. दीपक हुड्डा को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था, लेकिन वो कप्तान की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और 6 रन बना कर चलते बने. जिसके बाद पांड्या भी 17 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. हार्दिक के विकेट के बाद मैच फंसता ही चला गया केएल राहुल के आउट हो जाने के बाद 12 गेदों में 41 रन चाहिए. जिन्हे बना पाना मुश्किल था.

कुछ ऐसी रही भारतीय गेंदबाजी

Ravichandran Ashwin

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वो इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने बाले भारतीय गेंदबाज रहें. जबकि तेज गेंदबाजी की बात कि जाए तो हर्षल पटेल हिस्से में 2 और अर्शदीप के हिस्से में 1 विकेट आया. जबकि अक्षर पटेल को बिना के ही संतुष्ट होना पड़ा.

Tagged:

kl rahul IND vs WAU 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर