IND vs USA: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का अगला टारगेट अमेरिका है। भारत और अमेरिका के बीच 12 जून को मुकाबला खेला जाएगा। सुपर 8 में पहुंचने के लिए दोनों के लिए यह मैच काफी अहम है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल दोनों टीमें 2 जीत के साथ 4 अंकों पर हैं। तीसरी जीत के बाद वे सीधे सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी।
ऐसे में दोनों के लिए यह मुकाबला कड़ा होगा। इस बात पर काफी चर्चा हो रही है कि भारत इस मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा। तो आपको बता दें कि इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। क्या होगा बदलाव, कैसी होगी टीम, आइए आपको बताते हैं?
IND vs USA मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी में होगा बदलाव
- मालूम हो कि अब तक खेले गए दोनों मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर नजर आई थी।
- लेकिन, अमेरिका के खिलाफ इन दोनों को आराम दिया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि सुपर-8 टीम होने के कारण भारतीय टीम प्रबंधन अपने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तरोताजा रखना चाहेगा।
- अगर ये दोनों नहीं खेलते हैं तो यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि इन दोनों ने अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।
- लेकिन इन दोनों को अमेरिका (IND vs USA) के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है। अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कौन कप्तानी करेगा। यह सवाल जरूर मन में आया होगा।
हार्दिक पांड्या संभाल सकते हैं कप्तानी
- आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। मालूम हो कि हार्दिक को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- ऐसे में रोहित की गैरमौजूदगी में वे कप्तानी की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठा सकते हैं। ज्ञात हो कि आईसीसी टूर्नामेंट के मैचों में कप्तान बाहर नहीं बैठ सकते हैं।
- ऐसा करने के लिए उनका अनफिट होना जरूरी है। तभी वे आराम कर सकते हैं, इसलिए पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा चोट का हवाला देकर अमेरिका (IND vs USA) के खिलाफ बाहर हो सकते हैं।
- उस हालात में हार्दिक अमेरिका के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को मिल सकता है मौका
- अगर गेंदबाजी क्रम की बात करें तो अमेरिका के खिलाफ भारत की तेज गेंदबाजी में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले।
- ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के पास सिर्फ तीन तेज गेंदबाज हैं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ही तीन खिलाड़ी हैं। ऐसे में उन्हें आराम मिलना मुश्किल है।
- स्पिन गेंदबाजी में बदलाव हो सकता है। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी एक को बाहर करके कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को आजमाया जा सकता है।
- ज्यादा संभावना है कि कुलदीप को तरजीह मिलेगी। इसके अलावा बाकी टीम वैसी ही रहेगी (IND vs USA) जैसी पाकिस्तान के खिलाफ थी।
IND vs USA अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें : ‘घर में रन बनाऊं क्या..’, भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खोया आपा, शाहिद अफरीदी पर भड़का ये दिग्गज