IND vs USA: टी20 विश्व कप 2024 के 25वें मुकाबले में भारत और अमेरिका (IND vs USA) की टीमें 12 जून को पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने होगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 क्या होगी? इस पर पूरा संशय बना हुआ है.
वहीं दूसरी तरफ भारत की ओपनिंग जोड़ पर क्रिकेट प्रेमियों की नजरे रहने वाली है. क्योंकि, विराट कोहली को पिछले दोनों मैचों में ओपनिंग में भेजा गया. जहां वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. ऐसे में क्या रोहित शर्मा ओपनिंग जोड़ी में बड़ा बदलाव कर सकते हैं? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में...
IND vs USA: विराट का ओपनिंग से कटेगा पत्ता?
- टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2024 का सफर अभी तक शानदार रहा है. लेकिन, विराट कोहली अपने निजी प्रदर्शन से खुश नहीं होंगे.
- चयनकर्ताओं ने उन्हें बड़ी उम्मीदों के साथ टी20 फॉर्मेट में वापसी करने का मौका दिया. ताकि वह US की धरती पर अपना जलवा दिखा सके.
- लेकिन, विराट ऐसाै करने में अभी तक पूरी तरह से असफल रहे हैं. उन्हें टीम मैनेजमेंट की ओर से ऑपनिंग का जिम्मा सौंपा गया है.
- जिसमें कोहली बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. बता दें कि पारी शुरूआत करते हुए किंग कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ 1 और पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाए .
- ऐसे में कप्तान उन्हें उनके परमानेंट स्थान पर उतार सकते हैं. जहां उन्होंने नंबर-3 पर सबसे ज्यादा रन और मैज जीताऊ पारियां खेली है.
रोहित के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग
- भारत और अमेरिका (IND vs USA) मैच में रोहित शर्मा का ओपनिंग में आना तय है. उनकी पोजिशन के साथ कोई छेड़छाड़ की संभावना नहीं दिख रही है.
- लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें नबंर-3 पर उतारा जा सकता है. तो ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि रोहित के साथ शुरूआत कौन करेगा?
- आयरलैंड के खिलाफ रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल को देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी पहले भी इस भूमिका निभा चुके हैं.
- राइट एंड लेफ्ट कॉम्बिनेशन भारत के लिए ओपनिंग में कारगर साबित हो सकता है. बता दें कि जायसवाल ने भारत के लिए टी20 में 17 मैच खेले हैं.
- जिसमें 16 बार ओपन किया है. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 500 से अधिक रन निकले.
IND vs USA: अमेरिका केखिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़े: IND vs USA मैच में जमकर बरसेंगे रन या बल्लेबाजों का निकलेगा दम, जानिए अमेरिका की पिच और मौसम का हाल