केएल राहुल के चेले की आंधी में उड़ा अमेरिका, भारत ने 201 रन से दी पटखनी, जीत की हैट्रिक लगाकर टॉप-6 में एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs USA: केएल राहुल के चेले की आंधी में उड़ा अमेरिका, भारत ने 201 रन से दी पटखनी, जीत की हैट्रिक लगाकर टॉप-6 में एंट्री

28 जनवरी को अंयुक्त राज्य अमेरिका अंडर-19 टीम को मात देकर भारतीय टीम (IND vs USA) ने आईसीसी अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2024 के सुपर सिक्स में एंट्री कर ली है। ब्लूमफोंटेन के मैदान पर दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का 23वां मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। जहां अर्शीन कुलकर्णी ने बल्ले से गदर काटा, तो वहीं गेंदबाजी में नमन तिवारी का जलवा देखने को मिला। इसके चलते भारत की युवा सेना 201 रन से मैच (IND vs USA) अपने नाम करने में कामयाब रही।

IND vs USA: अर्शीन कुलकर्णी के बल्ले ने काटा गदर

IND vs USA

टॉस जीतकर अमेरिका (IND vs USA) के कप्तान ऋषि रमेश ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम को न्योता दिया। सलामी बल्लेबाज अर्शीन कुलकर्णी ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 118 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 108 रन बनाए,जिसके बूते टीम पांच विकेट के नुकसान पर 326 रन का स्कोर बना पाई। बता दें कि अर्शीन को इस साल केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ ने अपने खेमे में जोड़ा है।

कुलकर्णी के साथ आदर्श सिंह, मुशीर खान और उदय सहारन का सहयोग मिला। उनकी इन खिलाड़ियों के साथ क्रमशः 46 रन, 155 रन और 56 रन की साझेदारी हुई। भारत के स्कोर में मुशीर खान ने 73 रन, कप्तान उदय सहारन ने 35 रन, आदर्श सिंह ने 25 रन और सचिन ढास ने 20 रन का योगदान दिया। प्रियांशु मोलिया 20 रन और अरावेल्ली अवनीश 12 रन पर नाबाद रहें। यूएसए की ओर से अतींद्र सुब्रमण्यम ने दो विकेट झटकाई, जबकि आर्या गर्ग, ऋषि रमेश और आरीन नदकर्णी ने एक-एक विकेट ली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

IND vs USA: भारत की हुई सुपर सिक्स में एंट्री

ind vs usa

टीम इंडिया द्वारा दिए गए 327 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय मूल के खिलाड़ियों से सजी अमेरिकी टीम निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 128 रन ही बना सकी। उत्कर्ष श्रीवास्तव ने टीम के लिए सर्वाधिक 40 रन बनाए। अमोघ अरिपल्ली 27 रन पर नाबाद रहें, जबकि आरीन नदकर्णी 20 रन और सिद्धार्थ कप्पा 18 रन पर आउट हुए। इन चार खिलाड़ियों के अलावा कोई भी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट नमन तिवारी ने ली। उन्होंने चार विकेट झटकाई। राज लिम्बानी, सौमी पांडे, मुरुगन अभिषेक और प्रियांशु मोलिया के हाथ एक-एक सफलता लगी।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

U19 World Cup 2024 Naman Tiwari