IND vs UAE: "ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया..." भारत के खिलाफ यूएई के हाथ लगी 9 विकेट से शर्मनाक हार, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Published - 10 Sep 2025, 10:24 PM | Updated - 10 Sep 2025, 10:25 PM

IND Vs UAE It Ended As Soon As It Started UAE Suffered Shameful Defeat Against India By 9 Wickets Flood Of Memes On Social Media 1

IND vs UAE: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में अपनी जीत की शुरुआत की है। टीम इंडिया ने महज 5 ओवर में ही पहले मैच अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम और यूएई के बीच में हुआ टूर्नामेंट का ये मुकाबला पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में रहा है।

एशिया कप में यूएई के खिलाफ (IND vs UAE) टीम इंडिया ने 93 गेंद शेष रहते ही पूरे 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने विरोधियों को धाराशाई कर दिया। जिसके बाद टीम इंडिया ने पहली ही मैच आसानी से अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़ें- W,W,W... कुलदीप यादव ने UAE के बल्लेबाजों बरपाया कहर, एक ही ओवर में 3 विकेट झटक टीम को बनाया मज़ाक

IND vs UAE: टीम इंडिया को दुबई में मिली बेहद आसान जीत

भारतीय क्रिकेट टीम और यूएई टीम के बीच (IND vs UAE) में एशिया कप का दूसरा मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस एक-तरफा मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। पहले भारतीय टीम ने टॉस जीता और फिर पूरे 9 विकेट से मैच में जीत हासिल कर दो अंक अर्जित किए।

57 रनों पर ऑलआउट हुई यूएई टीम

विश्व के दिग्गज गेंदबाजों से सजी टीम इंडिया के आगे यूएई की टीम महज 57 रनों के स्कोर पर 13.1 ओवर में ही ऑलराउट हो गई। यूएई के सलामी बल्लेबाज अलीशाह ने सबसे ज्यादा 22 रनों की पारी खेली। टीम के 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिट पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट, शिवम दुबे ने 3 विकेट, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

27वीं गेंद में हासिल की जीत

यूएई की ओर से 58 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया (IND vs UAE) ने महज 4.2 ओवर यानी कि 27वीं गेंद पर ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 30 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव 7 रन और शुभमन गिल 20 रनों पर नाबाद लौटे। अब टीम इंडिया का पाकिस्तान के साथ 14 सितंबर को मैच खेलना है।

UAE की हुई खूब फजीहत

भारतीय टीम के हाथों मिली हार (IND vs UAE) के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने यूएई को काफी ट्रोल किया। कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ हुई। अभिषेक शर्मा द्वारा लगाए गए तीन छक्कों और कुलदीप यादव के एक ही ओवर में तीन विकेट को फैंस ने पूरे मैच में रोमांचक बताया। लेकिन यूएई को बुरी तरह ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 में अपने बचपन के यार से भिड़ेंगे शुभमन गिल, चुनौती देना बिल्कुल नहीं होगा आसान

Tagged:

indian cricket team team india asia cup Asia Cup 2025 ind vs uae
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

टीम इंडिया और यूएई के बीच में एक टी-20 मैच हुआ है, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया है।

जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और हर्षित राणा पहली बार एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं।

एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने 8 खिताब जीते हैं। श्रीलंका 6 खिताब के साथ दूसरे और पाकिस्तान 2 खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है।