IND vs UAE: एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, यूएई के खिलाफ बना डाले ये 8 बड़े रिकॉर्ड्स

Published - 10 Sep 2025, 11:00 PM | Updated - 10 Sep 2025, 11:01 PM

IND Vs UAE

IND vs UAE: एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला केवल 17.4 गेंदों पर समाप्त हो गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जबकि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित किया, और यूएई की पूरी टीम को 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर कर दिया।

20 ओवर में 58 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 4.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया, जिसमें बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के 30 और उप कप्तान शुभमन गिल के 9 गेंदों पर 20 रन बनाए थे।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस लॉ स्कोरिंग मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने तो कई ऐसे रिकॉर्ड्स भी रहे, जो इस मैच के साथ ही टूट गए। चलिए आपको बताते हैं इस मैच में बने कुछ दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में।

1. IND vs UAE: T20I पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

टीम इंडिया के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पारी का पहला ओवर फेंकने आए हैदर अली का स्वागत गगनचुंबी छक्के के साथ किया। इसके बाद वह टीआई पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि पहले नंबर पर रोहित शर्मा का नाम लिस्ट में शामिल है, जिन्होंने यह उपलब्धि साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की थी।

  • रोहित शर्मा बनाम आदिल राशिद की गेंद पर अहमदाबाद 2021
  • यशस्वी जायसवाल बनाम सिकंदर रजा की गेंद पर हरारे 2024
  • संजू सैमसन बनाम जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मुंबई वर्ल्ड कप 2025
  • अभिषेक शर्मा बनाम हैदर अली की गेंद पर दुबई 2025

2. एक पूर्ण सदस्य पक्ष की ओर से एक पूर्ण टी20आई में सबसे कम गेंदें

भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेले गए इस मुकाबले में जहां यूएई ने सिर्फ 13.1 ओवर बल्लेबाजी की, तो भारतीय टीम ने इस मामूली से टारगेट को सिर्फ 4.3 ओवर में हासिल कर लिया।

  • 93 नेट बनाम श्रीलंका चटगाँव 2014
  • 99 ओमान बनाम इंग्लैंड नॉर्थ साउंड
  • 2024 103 नेट बनाम श्रीलंका शारजाह 2021
  • 106 यूएई बनाम भारत दुबई 2025 एक

3. पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत द्वारा सबसे तेज़ लक्ष्य का पीछा (ओवरों के हिसाब से)

टीम इंडिया की पुरुष टीम ने यूएई के खिलाफ मिले 58 रन के लक्ष्य को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की तेज पारियों के दम पर सिर्फ 4.3 ओवर में हासिल कर लिया, जो कि टीम इंडिया की टी20 इतिहास में ओवरों के हिसाब से सबसे तेज जीत है।

  • 4.3 ओवर बनाम यूएई, आज (IND vs UAE)
  • 6.3 ओवर बनाम SCO, दुबई 2021
  • 9.2 ओवर बनाम BAN, हांग्जो 2023

4. यूएई द्वारा सबसे कम टी20आई कुल टोटल

भारत के खिलाफ 57 रन पर ढेर होने के बाद यूएई टीम का यह टी20आई में न्यूनतम स्कोर भी दर्ज हो गया है।

  • 57 बनाम भारत दुबई डीसीआईएस 2025 (IND vs UAE)
  • 62 बनाम स्कॉटलैंड दुबई डीसीआईएस 2024
    73 बनाम श्रीलंका जिलॉन्ग 2022
  • 73 बनाम नेट दुबई आईसीसीए 2016
  • 80/9 बनाम नेट दुबई डीसीआईएस 2019

IND vs UAE: गंभीर का दांव ये आया टीम इंडिया के काम, UAE को 9 विकेट से रौंदकर भारत ने दर्ज की पहली जीत

5. भारत के खिलाफ सबसे कम ऑल आउट कुल टोल (टी20आई)

  • 57 यूएई दुबई 2025 (IND vs UAE)
  • 66 न्यूजीलैंड अहमदाबाद 2018
  • 70 आयरलैंड मालाहाइड 2018
  • 80 इंग्लैंड कोलंबो आरपीएस 2012
  • 82 श्रीलंका विजाग 2016

6. एशिया कप टी20ई में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े

  • 5/4 भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
  • 4/7 कुलदीप यादव बनाम यूएई दुबई 2025 (IND vs UAE)
  • 4/8 शादाब खान बनाम एचके शारजाह 2022
  • 4/17 मोहम्मद नबी बनाम एचके मीरपुर 2016

7. T20I में भारत के लिए सर्वाधिक 3+ विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • 13 - अर्शदीप सिंह
  • 11-कुलदीप यादव
  • 10- युजवेंद्र चहल
  • 10- हार्दिक पंड्या
  • 8-भुवनेश्वर कुमार
  • 8- रवि बिश्नोई
  • 7- रविचंद्रन अश्विन
  • 7-जसप्रीत बुमरा
  • 7- अक्षर पटेल

8. भारत के लिए सर्वाधिक टी20I विकेट

  • 99 - अर्शदीप सिंह
  • 96 - युजवेंद्र चहल
  • 94 - हार्दिक पांड्या
  • 90 - जसप्रीत बुमराह*
  • 90 - भुवनेश्वर कुमार
  • 73 - कुलदीप यादव*
  • 72 - अक्षर पटेल*
  • 72 - रविचंद्रन अश्विन

बता दें कि, एशिया कप 2025 के ग्रुप ए में टीम इंडिया अब पहले स्थान पर पहुंच गई है। जबकि उसका अगला मैच 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होगा, जबकि 19 सितंबर को लीग चरण के आखिरी मैच में वह ओमान से भिड़ेगी।

IND vs UAE: "ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया..." भारत के खिलाफ यूएई के हाथ लगी 9 विकेट से शर्मनाक हार, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Tagged:

team india Asia Cup 2025 ind vs uae India vs UAE
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।

यूएई की टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

यह मैच सिर्फ 106 गेंदों में समाप्त हो गया, जिसमें यूएई ने 79 और भारत ने 27 गेंदें खेलीं।