IND vs UAE STATS PREVIEW: टीम इंडिया और उनके खिलाड़ियों के पास ये 10 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका, हार्दिक रच सकते ये बड़ा कीर्तिमान

Published - 09 Sep 2025, 04:27 PM | Updated - 09 Sep 2025, 11:37 PM

IND vs UAE, STATS PREVIEW: टीम इंडिया और उनके खिलाड़ियों के पास ये 10 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका, हार्दिक रच सकते ये बड़ा कीर्तिमान

IND vs UAE: एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस साल टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें दो ग्रुपों में चार-चार टीमों को बांटा गया है। भारत (Team India) , पाकिस्तान यूएई और ओमान इन चार टीमों को ग्रुप ए में जगह दी गई है।

तो वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉंगकॉंग और श्रीलंका की टीम शामिल है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की बात की जाए तो आज से एशिया कप का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग की टीम के बीच खेला जाना है।

भारतीय टीम (Team India) अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को यूएई (IND vs UAE) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करने का सुनहरा मौका होगा।

IND vs UAE मैच कब और कहां खेला जाएगा?

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की बात की जाए तो भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) की टीम के बीच मुकाबला 10 सितंबर यानी बुधवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (Team India) और यूएई दोनों ही टीमों का यह एशिया कप में पहला मुकाबला होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। जहां से भारत अपने मिशन एशिया कप जीतने की शुरुआत भी करती नजर आएगी।

Asia Cup 2025 में IND vs UAE मैच में बनते दिख सकते हैं यह 10 बड़े रिकॉर्ड

भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) की टीम के बीच 10 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup 2025) का जो मुकाबला खेला जाना है उसमें भारतीय खिलाड़ियों के पास कई बड़े रिकॉर्ड बनाने का भी मौका रहेगा। आमतौर पर जब मुकाबले होते हैं तो टीमों के पास बड़े रिकॉर्ड बनाने के मौके होते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको 10 बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस मुकाबले में बनते हुए दिखाई दे सकते हैं।

IND vs UAE मैच में इन 10 बड़े रिकॉर्ड्स पर होगी भारतीय खिलाड़ियों की नजर

(1) भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) के बीच अब तक जितने भी मुकाबले हुए हैं सभी में भारत ने जीत हासिल की है। भारत इस मुकाबले में भी यूएई के खिलाफ कभी मुकाबला ना हारने का रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा।

(2) 8 सितंबर 2022 को भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (DICS) में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए। ये इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर है। अब अगर सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी यूएई के खिलाफ इससे ज्यादा रन बनाती है तो वह टीम इंडिया (Team India) का ही रिकॉर्ड तोड़ देगी।

टीमस्कोरओवरविपक्षी टीममैदानमैच की तारीख
Team India212/220.0अफ़ग़ानिस्तानदुबई (DICS)8 सितम्बर 2022
श्रीलंका211/320.0पाकिस्तानदुबई (DICS)13 दिसम्बर 2013
आयरलैंड211/620.0स्कॉटलैंडदुबई (DICS)20 जनवरी 2017
नीदरलैंड206/320.0बरमूडादुबई (DICS)26 अक्टूबर 2019
स्कॉटलैंड204/420.0बरमूडादुबई (DICS)24 अक्टूबर 2019

(3) भारतीय टीम (Team India) के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अब तक T20 क्रिकेट में 99 विकेट हासिल कर चुके हैं अगर यूएई के खिलाफ अर्शदीप सिंह एक विकेट और हासिल कर लेते हैं तो उनके T20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो जाएंगे।

(4) भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अगर इस मुकाबले में 98 रन बनाते हैं तो उनके T20 इंटरनेशनल करियर में 1900 रन पूरे हो जाएंगे।

(5) भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अगर इस मुकाबले में 6 विकेट हासिल करते हैं तो हार्दिक पांड्या के T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे हो जाएंगे।

(6) कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास भी इस मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहेगा। सूर्यकुमार यादव अगर इस मुकाबले में चार छक्के जड़ देते हैं तो उनके T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 छक्के पूरे हो जाएंगे।

Asia Cup 2025, IND vs UAE Pitch Report : क्या कह रही दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच, जानें किसे होगी मददगार किसका बनेगी काल

(7) भारतीय टीम (Team India) के उप कप्तान शुभमन गिल अगर 22 रन बना लेते हैं तो उनके अंतरराष्ट्रीय T20 करियर में 600 रन पूरे हो जाएंगे। शुभमन गिल यह उपलब्धि बड़ी आसानी से इस मुकाबले में हासिल कर सकते हैं।

(8) स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच (IND vs UAE) में खेलकर इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और हांगकांग के निजाकत खान के 115 टी-20 मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

(9) एशिया कप में अगर सबसे ज्यादा मैच जीतने की बात की जाए तो भारत एशिया कप में अब तक 39 मैच जीते हैं। अगर भारत इस मुकाबले को भी जीत जाता है तो एशिया कप में यह भारत की 40वीं जीत होगी।

(10) यूएई के शानदार बल्लेबाज आसिफ खान अगर इस मुकाबले (IND vs UAE) में भारत के खिलाफ दो रन बना लेते हैं तो उनके T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1300 रन पूरे हो जाएंगे।

IND vs UAE Match Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी

Tagged:

team india Suryakumar Yadav hardik pandya Asia Cup 2025 ind vs uae

भारत बनाम यूएई के बीच आखिरी बार T20 मुकाबला कब हुआ था?

एशिया कप में भारत की T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।