IND vs UAE Pitch Report : क्या कह रही दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच, जानें किसे होगी मददगार किसका बनेगी काल

Published - 09 Sep 2025, 03:49 PM | Updated - 09 Sep 2025, 04:15 PM

IND vs UAE Pitch Report : क्या कह रही दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच, जानें किसे होगी मददगार किसका बनेगी काल

IND vs UAE PItch Report : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए मंच पूरी तरह से सज चुका है. इस टूर्नामेंट के आगाज अफगानिस्तान और हांगकांग के मुकाबले से होगा जो 9 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि अगले दिन यानी 10 सितंबर को भारत का सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा. इस मुकाबले से पहले फैंस के मन में कई तरह के सवाल चल रहे हैं.

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि UAE कि कंडीशन भारतीय गेंदबाजों को पिच रास आएगी या नहीं. आइए हम आपको इस रिपोर्ट में भारत और यूएई (IND vs UAE PItch Report) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की पिच से रूबरू कराएंगे कि दुबई की पिच का बर्ताव कैसा रहेगा और दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम किस टीम को फायदा मिल सकता है ?

दुबई में 10 सितंबर को IND vs UAE के बीच होगी भिड़ंत

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) एशिया कप (Asia Cup) की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. भारत ने 9 बार एशिया कप का खिताब अपना नाम किया है. जबकि साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका के शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की.

वहीं 10 सितंबर को भारत और यूएई (IND vs UAE PItch Report) के बीच टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारत 9 साल के बाद यूएई के साथ भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में जीत दर्ज करना चाहेगा. जबकि यूएई के लिए भारत (IND vs UAE) को हरा पाना किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं होगा.

IND vs UAE: यूएई के खिलाफ स्ट्रांग नहीं बल्कि इस कमजोर प्लेइंग-XI के साथ उतर रही टीम इंडिया, पाकिस्तान के खिलाफ बचाकर रखी ताकत

IND vs UAE PItch Report: किस टीम के लिए पिच रहेगी मददगार ?

दुबई में भारत और यूएई (IND vs UAE PItch Report) एक दूसरे के खिलाफ एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे, टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने के लिए एक अच्छी विकेट होनी चाहिए. फैंस इस मैच को देखने के लिए बड़ी दूर-दूर से आएंगे. उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि दोनों टीमों (IND vs UAE) के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिले.

दुबई की पिच अपनी धीमी गति और कम उछाल के लिए कुख्यात है. शुरुआती ओवरों में नई गेंद के साथ पेसर्स को कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी हो जाती है और स्पिनर्स पूरी तरह से हावी होने लगते हैं। दूसरी पारी में ओस (Dew) का फैक्टर बड़ा हो सकता है, जिससे गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है।

पॉवर प्ले में तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ कुछ हद मदद मिलती है. उसके बाद यहां स्पिनर्स को मिलना शुरू हो जाता है. जिसकी वजह से स्पिनर बैटर्स पर पूरी तरह से हावी हो जाते हैं. देखा गया है कि ऐसी कंडीशन में बैटिंग करना किसी भी खिलाड़ी लिए आसान नहीं रहता है.

बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में अब तक कुल 94 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें 46 मैच पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. जबकि 47 मैच बाद में दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं. ऐसे में टॉस जीत जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग का विकल्प चुन सकती है.

IND vs UAE: भारतीय स्पिनर्स दिखा सकते हैं अपना जलवा

यूएई के खिलाफ भारत (IND vs UAE PItch Report) का पलड़ा भारी दिख रहा है. भारत एक अनुभवी साइड हैं. जिसके पास मंझे हुए खिलाड़ी है. पिच की कंडीशन पर कप्तान सूर्या की पूरी नजर रहेगी. अगर 10 सितंबर को खेले जाने वाले मैच में पिच स्पिन फ्रेंडली पाई जाती है तो भारतीय कप्तान प्रमुख 3 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.

भारत (IND vs UAE PItch Report) के पास वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे खतरनाक स्पिनर्स है. अगर इन्हें पिच से जरा भी मदद मिली तो ये खिलाड़ी यूएई के बल्लेबाजों के लिए काल बन सकते हैं. जबकि ऑल राउंडर्स के रूप में प्लेइंग-11 में अक्षर पटेल को चुना जाता है तो वह भी अपनी फिरकी के दम पर बल्लेबाजों को नचाने का दमखम रखते हैं.

बता दें कि दोनों टीमों (IND vs UAE) के ज्यादा मैच खेले नहीं गए हैं. सिर्फ 1 मैच में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है. जिसमें भारत की टीम मे यूएई (IND vs UAE) को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 81 रन ही बना सकी. इसके जवाब में भारत ने महज 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य को बड़ी से हासिल कर लिया.

IND vs UAE Match Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी

Tagged:

team india Asia Cup 2025 IND vs UAE Pitch Report
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच 10 सितंबर को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा.

भारत और यूएई के बीच सिर्फ मैच खेले गया है. जिसमें भारत को जीत मिली.