IND vs UAE Match Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी
Published - 09 Sep 2025, 02:57 PM | Updated - 09 Sep 2025, 03:05 PM

Table of Contents
IND vs UAE Match Prediction: भारत और यूएई के बीच एशिया कप टूर्नामेंट का दूसरा मैच दुबई में खेला जाएगा। यह दोनों टीम टीम टूर्नामेंट में ग्रुप-ए का हिस्सा है। इस ग्रुप में पाकिस्तान और ओमान टीम भी है।
टीम इंडिया ने इस साल दुबई में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता है। जिससे टीम का मनोबल काफी ऊपर है। वह इस टूर्नामेंट में भी जीत का परचम लहराना चाहेगी। यूएई टीम ने त्रिकोणीय T20 श्रृंखला में पाकिस्तान और अफगानिस्तान को अच्छी टक्कर दी है। वह भी इस बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी।
यह भी पढ़ें: India vs UAE 2nd Match Preview in Hindi: मजबूत टीम इंडिया करेगी UAE पर कब्जा? पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी
IND vs UAE: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स:
भारत और यूएई के बीच T20 फॉर्मेट में ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं। इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला T20 विश्व कप 2016 के दौरान खेला गया था। जिसमें यूएई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए थे और दूसरी पारी में भारत ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाकर 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
IND vs UAE हालिया फॉर्म:
T20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की फॉर्म काफी अच्छी है। टीम इंडिया ने अपनी पिछली T20 श्रृंखला में इंग्लैंड को 4-1 से हराया है। दूसरी तरफ यूएई इस फॉर्मेट में संघर्ष कर रही है यूएई लगातार चार मैच हार चुकी है।
भारत | W | W | L | W | W |
यूएई | L | L | L | L | W |
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा IND vs UAE एशिया कप का दूसरा मैच
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर भारत और यूएई के बीच एशिया कप टूर्नामेंट का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 68 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 59% मुकाबले जीते हैं। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है लेकिन बीच में स्पिनर्स भी खेल में अहम किरदार निभा सकते हैं।
तेज गेंदबाजों ने इस मैदान पर 64% विकेट लिए हैं वहीं स्पिनर्स ने 36% विकेट लिए हैं। अगर टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी करती है तो एक बड़ा टोटल देखने को मिल सकता है। आईए जानते हैं इस मैदान पर स्कोरिंग पैटर्न कैसा रहा है..
ओवर | 1st पारी | 2nd पारी |
6 ओवर | 47 रन | 47 रन |
10 ओवर | 73 रन | 80 रन |
15 ओवर | 108 रन | 115 रन |
20 ओवर | 158 रन | 177 रन |
IND vs UAE कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?
अभिषेक शर्मा: यह काफी आक्रामक शैली के बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 श्रृंखला और इंग्लैंड के खिलाफ इन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते टीम में जगह बनाई है। IPL टूर्नामेंट में भी अच्छी फार्म में दिखे हैं इस मैच में भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं।
शुभमन गिल: इन्होंने IPL टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी अच्छी फार्म में दिखे हैं। यह भी इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं।
IND vs UAE कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?
जसप्रीत बुमराह: जसप्रीत बुमराह लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। यह इस मैच में 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।
वरुण चक्रवर्ती: वरुण चक्रवर्ती का प्रदर्शन इस मैदान पर काफी अच्छा रहा है। चैंपियन ट्रॉफी में भी इन्होंने काफी विकेट लिए थे इस मैच में भी है 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।
IND vs UAE Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?
भारत बनाम यूएई मैच में टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है। मजबूत बल्लेबाज यूनिट और गेंदबाज यूनिट में जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी गेंदबाज की मौजूदगी से टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। यूएई टीम में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है जो अच्छी टक्कर दे सकते हैं। लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के जीतने की संभावना काफी ज्यादा है।
IND vs UAE मैच के लिए संभावित प्लेइंग-XI:
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
संयुक्त अरब अमीरात: मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), हर्षित कौशिक, हैदर अली, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी और सिमरनजीत सिंह।
IND vs UAE एशिया कप के लिए स्क्वाड:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
संयुक्त अरब अमीरात: मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशन शराफू, आर्यंश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, ईथन डी’सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवदुल्लाह, मोहम्मद जोहेब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान।