IND vs UAE: यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव की गेंदबाजी से खुश हुए भारतीय फैंस, सोशल मीडिया पर तारीफ़ों के बांधे पुल
Published - 10 Sep 2025, 09:34 PM | Updated - 10 Sep 2025, 09:42 PM

Table of Contents
IND vs UAE: एशिया कप 2025 के दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान का यह फैसला एक दम सही साबित करके दिखाया।
हालांकि, पारी का 8वां ओवर फेंकने आए कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर यूएई (IND vs UAE) टीम की कमर तोड़कर रख दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक इस चाइनामैन स्पिन गेंदबाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जबकि कुछ फैंस अपने चटपटे मीम्स के जरिए यूएई टीम का जमकर मजा उड़ा रहे हैं। चलिए आपको उनमें से कुछ चुनिंदा मीम्स के बारे में बताते हैं।
IND vs UAE: यूएई पर टूटा Kuldeep Yadav का कहर
एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम 57 रन पर ढेर हो गई। इसमें सबसे अहम योगदान बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव का रहा, जिन्होंने 2.1 ओवर की गेंदबाजी में 7 रन देकर 4 सफलताएं अर्जित कीं। कुलदीप की खास बात यह रही कि उन्होंने तीन बल्लेबाजों का शिकार सिर्फ एक ही ओवर में किया था।
जिससे पूरी यूएई का बल्लेबाज क्रम लड़खड़ा गया, और 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। कुलदीप की फिरकी को न ही यूएई की स्टार बल्लेबाज और कप्तान मुहम्मद वसीम समझ पाए, और न ही भारतीय मूल के विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा को कुलदीप की फिरकी पल्ले पड़ी। इसके चलते पूरी टीम सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई।
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसक उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। एक्स पर मीम्स एडिक्ट नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर एक मीम्स को शेयर किया, जिसमें कुलदीप यादव (IND vs UAE) ढेर सारी बालटियों के साथ नजर आ रहे हैं, मानों वह उनमें यूएई की विकेट निकालने जा रहे हों।
Kuldeep Yadav 🔥🔥 pic.twitter.com/GbdQXnCXzH
— 𝗠𝗲𝗺𝗲 𝗔𝗱𝗱𝗶𝗰𝘁 (@DilSeMemes) September 10, 2025
Kuldeep yadav pic.twitter.com/sZPhWuYS7P
— 🛡️ (@Siri_UsBlack) September 10, 2025
वहीं, एक यूजर ने लिखा कि यह पहली बार नहीं है जब कुलदीप यादव ने किसी टीम को तबाह किया है। जबकि टीम इंडिया (IND vs UAE) के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान भी कुलदीप यादव की तारीफ करने से पीछे नहीं रहे। उन्होंने लिखा कि कुलदीप यादव ने हर्षित को आउट करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया। एक एक्स यूजर ने लिखा कि कुलदीप यादव यूएई खिलाड़ियों को खूब चकमा दे रहे हैं।
13 गेंदों में चमके कुलदीप
लंबे समय से टीम इंडिया (IND vs UAE) से बाहर चल रहे कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में वापसी के साथ ही बता दिया कि उन्हें क्यों विश्व का सबसे बेहतरीन कलाई स्पिनर कहा जाता है। कुलदीप ने यूएई (IND vs UAE) की टीम को धराशायी करने में सिर्फ 13 गेंदें फेंकनी पड़ी।
उन्होंने इस मैच में कुलदीप ने कप्तान मुहम्मद वसीम, राहुल चोपड़ा, हर्षित कौशिक और हैदर अली को अपनी स्पिन गेंदबाजी का शिकार बनाया। बता दें कि, इन खिलाड़ियों को यूएई टीम के अहम खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन कुलदीप यादव के सामने आते ही इन्होंने भी अपने घुटने टेक दिए।
इन खिलाड़ियों ने भी बिखेरा जलवा
कुलदीप यादव के अलावा टीम इंडिया (IND vs UAE) के सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन यूएई के सामने काफी शानदार रहा। टीम इंडिया की गेंदबाजी की शुरुआत हार्दिक पंड्या ने की, लेकिन कप्तान सूर्या ने उन्हें सिर्फ एक ही ओवर डालने का मौका दिया। इसके अलावा लंबे समय बाद टी20 प्रारूप में वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
वहीं, अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 13 रन देकर एक सफलता प्राप्त की। जबकि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के विकेटों के कॉलम में एक विकेट आया। वहीं, दाएं हाथ के मीडियम पेसर शिवम दुबे ने दो ओवर में 4 चार देकर तीन बल्लेबाजों का शिकार किया, जिसके चलते यूएई (IND vs UAE) की पूरी टीम 13.1 ओवर में 57 रन पर ढेर हो गई।
Absolute peach from Kuldeep Yadav to get rid of Harshit.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 10, 2025
What a ball by Kuldeep Yadav!! Currently best spinner in world in white ball. 🔥 pic.twitter.com/nFRcXYCfil
— SKY & Supla Shot (@sky_63_mr_t20i) September 10, 2025
What a spell from Kuldeep Yadav
— Cricketism (@MidnightMusinng) September 10, 2025
2.1-0-7-4
He and Varun Chakaravarthy to be India’s trump cards in this Asia Cup! #INDvUAE #INDvsUAE
pic.twitter.com/ZrhsvePV8X
Today the condition of India is similar, heartiest congratulations to the three lions
— Pankhi lal (@PankhilalM31593) September 10, 2025
Kuldeep Yadav picked up 4 wickets in just 2.1 overs as the UAE batters had no answers to his magic.#AsiaCup2025 #INDvUAE #KuldeepYadav #TeamIndia pic.twitter.com/11Jqd9iWK9
In an era where T20 batting has gone berserk, with strike rates climbing and boundaries raining, Kuldeep Yadav has quietly flipped the script...
— Abhishek AB (@ABsay_ek) September 10, 2025
Since 2018, Kuldeep Yadav has played just 33 T20Is. In that short span, he has taken 61 wickets. His strike rate is 11.4(let that sink… pic.twitter.com/dAmG0OE50G
Kuldeep first over gets 3 wickets #AsiaCup2025#Cryptopic.twitter.com/iVDJykjJbY
— AKHILESH YADAV (@YadavYadav2859) September 10, 2025
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर