IND vs UAE: गंभीर का दांव ये आया टीम इंडिया के काम, UAE को 9 विकेट से रौंदकर भारत ने दर्ज की पहली जीत
Published - 10 Sep 2025, 10:08 PM | Updated - 10 Sep 2025, 11:42 PM

Table of Contents
IND vs UAE: भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला खेला गया था, जिसे भारत ने काफी आसानी से जीत लिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 13.1 ओवर में यूएई की पारी को 57 रन पर ढेर कर दिया। 58 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा और उप कप्तान शुभमन गिल की तूफानी पारियों के दम पर 4.3 ओवर में 9 विकेट से आसानी से मैच जीत लिया।
इस मैच के हीरो बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव रहें, जिन्होंने यूएई के चार बल्लेबाजों का शिकार किया, और पूरी टीम को 57 रन पर ढेर करने में काफी अहम भूमिका निभाई। अब टीम का अगला लक्ष्य 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को चित करना होगा, जो कि इसी मैदान पर खेला जाएगा।
IND vs UAE: 57 पर सिमटी यूएई की पारी
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज अलीशान शराफू (22) टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की घातक यॉर्कर पर बोल्ड हो गए। इसके बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने मुहम्मद ज़ोहैब को दो के निजी स्कोर पर समेटकर यूएई को दूसरा बड़ा झटका दिया।
जबकि पारी के आठवें ओवर में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में तीन बल्लेबाजों का शिकार करके यूएई (IND vs UAE) की आधी टीम 50 के स्कोर पर पवेलियन रवाना कर दी। जबकि अगले पांच विकेट यूएई (IND vs UAE) ने सिर्फ 7 रन के अंदर गंवा दिए। हालांकि, इससे पहले कप्तान और मोहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने टीम को 26 रन की सधी हुई शुरुआत दी थी, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज इस शुरुआत का लाभ नहीं उठा सके।
भारतीय गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया (IND vs UAE) से जिस तरह की उम्मीद थी उन्होंने उससे बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया। यूएई को पहला झटका तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिया, जबकि इसके बाद वरुण चक्रवर्ती यूएई के दूसरे बल्लेबाजो को पवेलियन भेज दिया। जबकि कप्तान ने 8वां ओवर कुलदीप यादव को फेंकने के लिए बुलाया, और इसी ओवर में यूएई के विकटों की संख्या दो से सीधे पांच हो गई।
इस मैच में कुलदीप ने 2.1 ओवर में सात रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार किया। वहीं, शिवम दुबे ने दो ओवर में चार रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह के खाते में एक-एक सफलता हाथ लगी। इसी के चलते यूएई की पूरी टीम 57 रन पर ढेर हो गई।
गंभीर का दांव ये आया टीम इंडिया के काम
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर का इस मुकाबले में कुलदीप यादव को खिलाने का फैसला एक दम निशाने पर बैठा। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के तौर पर सिर्फ एक मुख्य पेसर को स्क्वाड में जगह दी थी, जबकि दूसरे पेसर की भूमिका में हार्दिक पंड्या नजर आए थे।
लेकिन कोच गौतम गंभीर के लिए तुरुप का इक्का कुलदीप यादव साबित हुए, जिन्होंने इस मैच में सबसे अधिक चार बल्लेबाजों का शिकार किया। हालांकि, शुरुआती प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह के स्थान पर कुलदीप यादव का नाम देखने के बाद उनकी जमकर आलोचनाएं भी हुई थीं, लेकिन कुलदीप ने चार विकेट लेकर बता दिया कि कोच गंभीर ने उन्हें क्यों इस मैच में मौका दिया था। बता दें कि इस मैच को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत लिया है।
W,W,W... कुलदीप यादव ने UAE के बल्लेबाजों बरपाया कहर, एक ही ओवर में 3 विकेट झटक टीम को बनाया मज़ाक
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर