IND vs UAE: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, सूर्या-गंभीर ने एक साथ 5 खिलाड़ियों को दिया डेब्यू का मौका

Published - 10 Sep 2025, 07:42 PM | Updated - 10 Sep 2025, 07:43 PM

IND Vs UAE

IND vs UAE: एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इससे पहले यूएई (IND vs UAE) की टीम ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ मिलकर त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लिया था, जिसे अंत में पाकिस्तान ने जीता था।

वहीं, टीम इंडिया ने आखिरी बार दो फरवरी 2025 को टी20आई इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसमें उनका सामना इंग्लैंड से हुआ था। सूर्या की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है, जिसे वह जीतकर टूर्नामेंट की मजबूत शुरुआत करना चाहेंगे।

IND vs UAE: 5 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

एशिया कप के महा कुंभ के लिए पहली बार ऐसे सात खिलाड़ियों को चुना गया है, जो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन रहे हैं। 15 खिलाड़ियों के दल में सात ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली बार एशिया कप 2025 (IND vs UAE) के लिए चुने गए हैं।

ये खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह, हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, प्रारंभिक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर संजू सैमसन और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को चुना गया है।

यह पहला मौका होगा, जब ये धाकड़ खिलाड़ी एशिया कप 2025 में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। लेकिन, पहली बार इन 5 खिलाड़ियों की एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। यानी यह माना जा सकता है कि यह 5 प्लेयर्स एशिया कप 2025 में अपना डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

दुबई स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

भारत बनाम यूएई (IND vs UAE) के बीच ग्रुप ए का पहओपला मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक कुल 68 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बॉलिंग का चयन करने वाली टीमों ने 59 प्रतिशत मैचों को जीता है, जबकि पहले बैटिंग करने वाली टीमों के पक्ष में सिर्फ 41 प्रतिशत मैच ही गए हैं।

इसके अलावा शुरुआती ओवरों में यहां पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता रहता है तो स्पिनरों का रोल काफी अहम हो जाता है। यहां की ब्राउंडी बड़ी और पिच स्लो होने के कारण बड़े हिट्स लगाना काफी मुश्किल होता है, जिसके चलते यहां पर बल्लेबाजों को टाइमिंग और सिंगल-डबल पर अधिक भरोसा करना होगा।

एशिया कप 2025 में अपने बचपन के यार से भिड़ेंगे शुभमन गिल, चुनौती देना बिल्कुल नहीं होगा आसान

हेड टू हेड में कौन आगे?

भारत और यूएई (IND vs UAE) के बीच आखिरी बार टी20आई मैच साल 2016 में खेला गया था। इसके बाद से अब तक इन दोनों टीमों के बीच टी20आई में भिड़त नहीं हुई है। साल 2016 में खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान पहली और अंतिम बार संयुक्त अरब अमीरात और भारत का सामना हुआ था।

इसके बाद अब जाकर यह दोनों टीमें बड़े स्टेज पर आमने-सामने होंगी। उस मैच में यूएई (IND vs UAE) ने पहले बैटिंग करते हुए 81 रन बनाए थे, जिसे भारत (IND vs UAE) ने 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मैच में भारत 9 विकेट से विजयी रहा था। लेकिन, इतने वर्षों में यूएई के क्रिकेट में काफी बदलाव देखने को मिला है। उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले में यूएई भारतीय टीम को कड़ी चुनौती पेश कर सकता है।

भारत (प्लेइंग इलेवन):

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती

संयुक्त अरब अमीरात (प्लेइंग इलेवन)

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (डब्ल्यू), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह

भारत और पाकिस्तान मैच का टिकट ने छुआ आसमान, 1 TICKET की कीमत से चल जायेगा अगले 5 साल का राशन

Tagged:

Asia Cup 2025 India vs UAE Toss Update Dubai International Stadium
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं।

जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और हर्षित राणा पहली बार एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं।

दुबई की पिच धीमी है, जिससे बल्लेबाज़ों को बड़े हिट्स लगाने में मुश्किल होती है और उन्हें सिंगल-डबल पर ध्यान देना होता है।