IND vs SL Weather Report: भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम श्रीलंका को हार का स्वाद चखा दिया. तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से भारत ने कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं श्रीलंकाई टीम सीरीज बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. दूसरे मुकाबले में जानते हैं मौसम का मिजाज कैसा रहेगा. ये रही Weather Report रिपार्ट
मैदान पर छाए रहेंगे बादल
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच में मैदान पर बादल छाए रहेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने होगी. इस मैच में बारिश खलल डाल सकती हैं. फिलहाल शनिवार को होने वाले इस मैच में पूर्वानुमान की मानें, तो आसमान में बादल छाए रहेंगे.
बीच-बीच में हल्की धूप भी रहेगी. लेकिन, मौसम के साफ रहने के आसार हैं. वहीं, बारिश होने की संभावना बेहद कम है. शनिवार को तापमान 8 से सेल्सियस रहने की संभावनाए हैं. जबकि हवा 10 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसके अलावा ह्यूमिडिटी 88 प्रतिशत होगी. मैच के दौरान बारिश होने की संभावना हैं. क्योंकि धर्मशाला में मौसम और राज्य के मुकाबले काफी ठंड़ा रहता हैं
हैड टू हैड
भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला श्रीलंका के लिए काफी अहम होगा. सीरीज बचाने के लिए मेहमान टीम जीतने की पुर जोर कोशिश करेगी. वही रोहित एण्ड कंपनी सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
हेड टू हेड पर नजर दौड़ाएं तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है.क्योंकि रोहित अपनी कप्तानी में जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भी रोहित शर्मा काफी एक्टिव मूड में नजर आये थे और सीरीज अपने नाम की. टीम के खिलाड़ी भी काफी फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले मैच में टीम इंडिया ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 199रन का विशाल स्कोर रखा था जिसमें ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने धुआंधार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया.