New Update
Virat Kohli: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेला गया पहला वनडे मैच टाई हो गया। इस मैच में टीम इंडिया जीतती दिख रही थी। लेकिन श्रीलंका की शानदार गेंदबाजी ने ऐसा नहीं होने दिया और मैच को टाई कराने में सफल रही। लेकिन इस दौरान एक बेहद शानदार नजारा देखने को मिला जब टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली। दोनों दिग्गज ड्रेसिंग रूम में बैठे एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Virat Kohli और गौतम गंभीर के बीच दिखा याराना
- आपको बता दें कि कुछ समय पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर के बीच झगड़े की खबरें सामने आई थीं।
- लेकिन अब कहानी पूरी तरह बदल गई है। दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं है। इसका अंदाजा दोनों के बयान और इन दिनों एक के बाद एक आर तस्वीरों और वीडियो से लगा सकते हैं।
- ऐसा आईपीएल 2024 के दौरान भी देखने को मिला था। दोनों एक-दूसरे को गले लगाते और बातें करते नजर आए थे।
- वहीं गंभीर ने कहा है कि कोहली के साथ उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है। दोनों के रिश्ते एक-दूसरे के साथ कैसे हैं वो अच्छे से जानते हैं उन्हें किसी की इस पर सलाह लेने के जरूरत नहीं है।
- श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जब दोनों के बीच गजब का याराना दिखा।
यहां देखें वीडियो
Look at Gambhir and Virat, they look very happy together ♥️ #INDvsSL#ViratKohli𓃵 #GautamGambhir pic.twitter.com/XjRR0oSN6P
— 𝘒𝘢𝘬𝘢 𝘯𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯🖤💫 (@AbhijitMote9) August 2, 2024
ताली बजाते नजर आए गंभीर
- दरअसल, जब 2 जुलाई को कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच खेला गया था।
- इस मैच के दौरान जब शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज बल्लेबाज रहे थे, तब कैमरा कोच गौतम गंभीर और ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली की तरफ घूम गया।
- यह वाकया तब हुआ जब शिवम दुबे ने एक बढिया शॉट मारा तब देखा गया कि विराट कोहली (Virat Kohli) गंभीर को पकड़कर ताली बजा रहे थे।
- दोनों के बीच यह बॉन्डिंग देखने के बाद तो फैंस के भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।
प्रैक्टिस सेशन में भी दोनों की तस्वीर हुई वायरल
- गौरतलब है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए हंसी-मजाक कर रहे थे।
- यह तस्वीर काफी आकर्षक थी और फैंस को काफी पसंद आई थी। इसके अलावा मैच की बात करें तो पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए भारत को 230 रनों का लक्ष्य दिया था।
- एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लेगी, क्योंकि रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाकर टीम को शुरूआत दी थी।
- लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। हालांकि आखिर तक शिवम दुबे ने मैच जिताने की कोशिश की लेकिन ये मुकाबला टाई पर खत्म हुआ।