भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आगले साल जनवरी 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shrma) ही वनडे टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं इस वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 3 ऐसे खिलाड़ियों को चुना गया है. जिनकी जगह इस प्रारूप में बनती हुई नजर आ नहीं आ रही थी फिर भी उन्हें जबरन स्क्वाड में शामिल किया गया है. चलिए जानते हैं उन 3 प्लेयर्स के बारे में...
1. अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इसी साल 22 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था. जिसमें वह काफी महंगे साबित हुए थे. इस मैच में अर्शदीप ने 8 ओवरों में 68 रन लुटाए और कोई विकेट अपने नाम नहीं किया.
जिसके बाद कप्तान धवन ने उनसे बचे हुए 2 ओवर करवाना उचित नहीं समझा. बता दें कि अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 मैच खेले हैं. जिसमें कोई विकेट अपने नाम नहीं कर पाए हैं. जबकि उनका इकॉनमी 7 के आसपास का रहा है. ऐसे में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे अर्शदीप को (IND vs SL) वनडे सीरीज के स्क्वाड में चुना जाना समझ से परे हैं.
2. केएल राहुल
IND vs SL: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) खऱाब फॉर्म की वजह से फैंस के निशाने पर बने हुए. जबकि टीम मैनेजमेंट राहुल पर लगातर मेहरबान नजर आ रहा है. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में चुना गया है.
लोकेश राहुल एशिया कप के बाद टी20 विश्व कप में रन बनाने के लिए तरसते हुए नजर आए. वहीं हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर भी उनके प्रदर्शन का ग्राफ काफी निराशजनक रहा है. तीन वनडे मैचों में 92 रन ही बना पाए. जबकि 2 टेस्ट सीरीज की सीरीज की दोनों पारियों में कुल 57 रन ही बना पाए.
3. सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का टी20 प्रारूप में सिक्का चलता है. लेकिन जैसे ही वनडे की बात आती है तो उनके खेल का पूरा समीकरण बदल जाता है. पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में शतक लगाने वाले सूर्या वनडे में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए.
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में उन्होंने तीनों मैचों में4, 34 और 6 रन बनाए. इन आंकड़ों को देखने के बाद आप कह सकते हैं कि वह इस सीरीज के लिए चुने जाने के बिल्कुल भी हकदार नहीं थे. अगर सूर्या की लास्ट 15 वनडे पारियों की बात करें को सिर्फ वह 384 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान सिर्फ 2 हाफ सेंचुरी लगाई.