New Update
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैच की सीरीज़ को भारतीय टीम ने 2-0 से गंवा दिया. श्रीलंका ने 27 साल बाद भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ में जीत हासिल की. इससे पहले श्रीलंका ने भारत को साल 1997 में हराया था. भारतीय खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन सबने देखा. हालांकि अब भारत लौटते ही दो खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया था.
ये दो खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
- श्रीलंका (IND vs SL)के खिलाफ खेली गई 3 मैच की वनडे सीरीज़ के बाद केएल राहुल और तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. राहुल को दो मुकाबले खेलने का मौका मिला था.
- लेकिन वो खासा प्रभावित नहीं कर सके, जबकि खलील को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. दरअसल खलील को भारतीय टीम में कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण काफी कम मौके मिलते हैं. ऐसे में वो भारतीय वनडे टीम से दूरी बना सकते हैं, जबकि राहुल भी वनडे प्रारूप से दूरी बना सकते हैं.
IND vs SL: ऐसा रहा हालिया प्रदर्शन
- टी-20 विश्व कप 2024 में नज़रअंदाज़ होने के बाद राहुल ने अपनी जगह को वनडे टीम में बनाई थी. उन्होंने खेले गए 2 मैच में अपने प्रदर्शन से खासा निराश किया.
- पहले मैच में वो केवल 31 रन ही बना सके औऱ टीम को बीच मझदार में ही छोड़ दिया. वहीं दूसरे मैच में भी राहुल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
- ऐसे में वो अब संन्यास की ओर देख सकते हैं. माना जा रहा है कि राहुल वनडे से दूरी बना सकते हैं और अपना पूरा ध्यान रेड बॉल की तरफ लगा सकते हैं.
ऐसा रहा है दोनों का करियर
- भारत के लिए राहुल ने अब तक खेले गए 50 टेस्ट मैच में 2863 रन बनाए हैं, जबकि 77 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 2851 रनों को अपने नाम किया. वहीं 72 टी-20 मैच में राहुल ने 2265 रनों को अपने नाम किया.
- वहीं खलील अहमद की बात करें तो उन्होंने 11 वनडे मैच में 15 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है, जबकि 18 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 16 विकेट झटके हैं.