Khalil Ahmed , Riyan Parag, Team India', Ind vs SL

IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी। यह सीरीज दोनों टीमों के बीच पल्लेकेले में खेली जाएगी। यह सीरीज बतौर स्थाई कप्तान सूर्यकुमार यादव का पहला मैच होगा। ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि वह किस प्लेइंग 11 को मैदान में उतारेंगे। संभावना है कि श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 में दो खिलाड़ियों को शायद ही मौका मिले। दोनों खिलाड़ी पूरी सीरीज में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं। कौन होंगे ये दो खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं।

IND vs SL टी20 सीरीज में पानी पिलाते नजर आ सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) मैच में खलील अहमद और रियान पराग को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शायद ही चुना जाएगा।
  • गेंदबाज के तौर पर खलील पर अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को तरजीह मिलने वाली है। अगर भारत 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा, तभी खलील को मौका मिल सकता है।
  • हालांकि, पिच के हिसाब से तीन गेंदबाजों का खेलना मुश्किल है। क्योंकि श्रीलंका की पिच स्पिनरों के लिए मुफीद है।
  • ज्यादा चांसेज यही हैं कि तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या के कंधों पर सौंपी जा सकती है।

रिंकू और शिवम को मिलेगी रियान पराग पर तरजीह

  • इसके अलावा अगर रियान पराग की बात करें, तो उन्हें रिंकू सिंह और शिवम दुबे की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs SL) के खेलने में तरजीह नहीं मिलेगी।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया में मिडिल लोअर ऑर्डर में अपने पैर जमा चुके हैं। ऐसे में टीम दोनों खिलाड़ियों को ड्रॉप नहीं करेगी ।
  • हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवम और रिंकू दोनों को प्लेइंग 11 में जगह मिलती है या दोनों में से किसी एक का चयन होता है। यह देखने वाली बात होगी।

रियान पराग और खलील अहमद का प्रदर्शन

  • हालांकि श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs SL) में रियान पराग और खलील अहमद को शायद ही मौका मिले।
  • दोनों को मौका न मिलने की वजह उनका खराब प्रदर्शन भी है, जो दोनों ने जिम्बाब्वे सीरीज में दिखाया था।
  • मालूम हो कि रियान ने जिम्बाब्वे दौरे पर 3 मैचों में सिर्फ 24 रन बनाए थे, जबकि खलील ने 3 मैचों में 3 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें: 17 की उम्र में झेला कोमा एक्सीडेंड, 630 विकेट लेने के बाद भी अनिल कुंबले ने खाई जगह, जानिए कौन हैं बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले