IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए BCCI के शेड्यूल के ऐलान करते ही टीम को लगा झटका, इस दिग्गज ने छोड़ी कप्तानी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs SL

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) की तैयारियां शुरू हो गई है। जुलाई के अंत में टीम श्रीलंका के लिए रवाना होगी, जहां उसको तीन टी20 मैच और तीन ही वनडे मैच खेलने है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने वीरवार को दोनों सीरीज के लिए शेड्यूल की घोषणा की थी। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) के शुरू होने से पहले कप्तान ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे बोर्ड को तगड़ा झटका दिया है।

IND vs SL: कप्तानी छोड़ इस दिग्गज ने दिया टीम को बड़ा झटका

  • टीम इंडिया को तीन मैच (IND vs SL) की टी20 सीरीज और तीन ही वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। 26 जुलाई को दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।
  • इसके बाद भारत और श्रीलंका (IND vs SL) का आमना-सामना वनडे सीरीज में होगा। हालांकि, इससे पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने कप्तानी के पद से इस्तीफा देकर टीम और बोर्ड को तगड़ा झटका दिया है।
  • दरअसल, 11 जुलाई को श्रीलंका क्रिकेट टी20 टीम के कप्तान वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। इस बात की खबर खुद क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

इस वजह से छोड़ी कप्तानी

  • वानिंदु हसरंगा ने बोर्ड को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनका कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ना टीम के लिए फायदेमंद है। वह बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
  • श्रीलंकाई धाकड़ खिलाफी ने कहा कि, 'एक खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा श्रीलंका के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा. मैं हमेशा की तरह अपनी टीम और उसके नेतृत्वकर्ता का समर्थन करता रहूंगा और उनके साथ खड़ा रहूंगा.'
  • गौरतलब है कि कहा जा रहा है आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका (IND vs SL) के खराब प्रदर्शन के चलते वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दिया है।

IND vs SL: टी20 सीरीज में यह संभाल सकता है टीम की कमान

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंका टीम का प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा था। टीम ग्रुप स्टेज के चार मुकाबलों में से एक ही जीत पाई थी, जबकि दो में उसको हार झेलनी पड़ी।
  • ऐसे प्रदर्शन के चलते श्रीलंका टीम को ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा और वो सुपर आठ का टिकट हासिल नहीं कर पाई। लिहाजा, अब वानिंदु हसरंगा ने टीम के बारे में सोचते हुए ये बड़ा कदम उठाया।
  • बता दें कि श्रीलंका को भारत के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। 26 जुलाई, 27 जुलाई और 29 जुलाई को पहला, दूसरा और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।
  • कहा जा रहा है कि इस टी20 सीरीज में श्रीलंका क्रिकेट टीम की कमान कुसल मेंडिस संभाल सकते हैं। वह पहले भी कप्तानी की भूमिका निभा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे इस गेंदबाज के करियर का होगा आखिरी टूर, अब गंभीर किसी भी हाल में नहीं देंगे मौका, 8 की इकोनॉमी से लुटाता है रन

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही Gautam Gambhir ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

Rohit Sharma indian cricket team Wanindu Hasaranga IND vs SL IND vs SL 2024