भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 3 जनवरी से होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम देते हुए बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। तो चलिए जानते हैं कि पहले टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है...
IND vs SL: पारी की शुरुआत करने के लिए आ सकते हैं ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैर-मौजूदगी में श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ ओपनिंग करते हुए ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी नजर आ सकती है। ये दोनों युवा खिलाड़ी ही इस समय कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं, ईशान ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है। इसके अलावा ईशान ने अब तक 21 टी20 मैच खेलते हुए 550 से भी ज्यादा रन बनाए हैं।
दूसरी ओर शुभमन ने अब तक टी20 डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उन्होंने वनडे क्रिकेट में इस साल गजब का प्रदर्शन दिखाया है। गिल ने 12 एकदिवसीय मुकाबलों में 638 रन बनाए हैं। ये युवा जोड़ी अपने विस्फोटक और धमाकेदार प्रदर्शन के बूते श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिला सकती हैं।
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए इन खिलाड़ियों पर कप्तान जता सकते हैं भरोसा
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं। साल 2022 में सूर्या ने अपने बल्ले से जमकर कहर बरपाया है। उनके बल्ले की गूंज से विरोधी टीम के खेमे में काफी तबाही मची है। उन्होंने 31 टी20 मैच खेलते हुए 1164 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल है। वहीं, चौथे नजर पर बल्लेबाजी कर लिए कप्तान दीपक हुड्डा पर भरोसा जता सकते हैं। टीम इंडिया का ये युवा खिलाड़ी भी इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहा है।
दीपक ने 2022 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू करते हुए 302 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 पारियां खेलते हुए एक शतक भी जमाया है। इनके अलावा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए हार्दिक संजू सैमसन को भेज सकते हैं। संजू को अब तक खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिल सके हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अपने बल्ले के दम पर अपनी टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं।
इन खिलाड़ियों पर होगी फिनिशिंग की जिम्मेदारी
पारी (IND vs SL) का अंत करने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या खुद मैदान पर उतर सकते हैं। पिछले कुछ समय में हार्दिक ने अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी सबको काफी प्रभावित किया है। इसके बाद अब वह एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ अपनी दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं, उनका साथ देने के लिए मैदान पर वॉशिंगटन सुंदर आ सकते हैं। उन्होंने न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में जगह लगभग पक्की कर ली है।
गेंदबाजी के लिए इन खिलाड़ियों को भेज सकते हैं हार्दिक
अंत में अगर श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी इकाई की बात करें तो तेज गेंदबाजी करते हुए उमरान, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल नजर आ सकते हैं। इनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या भी खुद तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वहीं, स्पिन गेंदबाजी की कमान वॉशिंगटन सुंदर, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल के हाथों में होगी। कप्तान को अपने गेंदबाजों से उम्मीद होगी कि वह अपने विस्फोटक प्रदर्शन से श्रीलंका टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सके।
IND vs SL: पहले टी20 मैच के लिए ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-XI
शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल।