भारतीय टीम के श्रीलंका (IND vs SL) जाने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैच की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान करने वाला है। लेकिन इससे पहले टी20 टीम को लेकर कुछ बड़े अपडेट मिले हैं। तो आइए जानते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs SL) के लिए भारतीय टीम कैसी हो सकती है और चयनकर्ता किन खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने वाले हैं।
IND vs SL: सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं टीम के कप्तान
- बीसीसीआई के श्रीलंका दौरे के लिए टीम की घोषणा करने से पहले टी20 टीम के कप्तान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, ईएसपीएन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बोर्ड सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त करने वाली है।
- हालांकि, पहले कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पंड्या टी20 टीम के कप्तान होंगे। यदि स्काई को श्रीलंका दौरे पर कप्तानी मिलती है तो हार्दिक पंड्या ब्रेक ले सकते हैं।
- ऐसे में श्रीलंका (IND vs SL) के लिए खिलाफ भारत टीम के उप-कप्तान की भूमिका ऋषभ पंत निभा सकते हैं। बता दें कि वह पहले भी टीम इंडिया की उप-कप्तान रह चुके हैं।
इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!
- हार्दिक पंड्या के अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का भी टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही ये दोनों खिलाड़ी एक्शन में नजर नहीं आए हैं।
- वहीं, संभावनाएं हैं कि कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को टी20 सीरीज में ब्रेक दिया जाए। हालांकि, ऐसी अटकलें हैं कि ये दोनों खिलाड़ी वनडे सीरीज के जरिए वापसी करेंगे।
- बात की जाए अन्य खिलाड़ियों की तो बल्लेबाजी विभाग में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड और श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है।
IND vs SL: इस खिलाड़ी की भी हो सकती है वापसी
- बता दें कि श्रेयस अय्यर ने फरवरी 2024 के बाद से ही भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व नहीं किया है। बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने की वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था।
- लेकिन अब वह श्रीलंका दौरे पर वापसी कर सकते हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर गए संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, टी नटराजन, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को IND vs SL टी20 सीरीज में मौका मिल सकता है।
- मालूम हो कि बीसीसीआई 18 जुलाई को बैठक करने वाली है, जिसमें श्रीलंका के साथ खेली जानी वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन होगा। इसमें टी20 टीम का नया कप्तान भी चुना जाएगा।
IND vs SL: टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, टी नटराजन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल।
यह भी पढ़ें: कप्तानी के रेस से बाहर किये जाने के बाद फूटा हार्दिक पांड्या का गुस्सा, बोले- यहां तक पहुंचने में बहुत..