श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, श्रेयस अय्यर और सिराज बाहर तो इस फ्लॉप खिलाड़ी की हुई वापसी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका पर गिरी गाज, अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट! इस वजह से हुआ फैसला

IND vs SL: भारत का विश्व कप 2023 में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 6 मैच जीत लिए हैं और लगभग सेमीफाइनल में पहुँच गई. हालांकि सेमीफाइनल में पहुँचने पर आखिरी मुहर अगले मैच में जीत मिलने के बाद लगेगी. भारत का अगला मैच श्रीलंका के साथ  2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे और श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की टिकट पक्की करना चाहेंगे. आईए देखते हैं इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है.

IND vs SL: श्रेयस अय्यर हो सकते हैं बाहर

Shreyas Iyer Shreyas Iyer

श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग XI से श्रेयस अय्यर को बाहर कर सकते हैं. श्रेयस ने सभी 6 मैच खेले हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 53 रन की पारी छोड़ उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. खासकर अहम मौकों पर वे अपना विकेट फेंकते दिखे हैं. शॉर्ट गेंद उनकी परेशानी रही है. इसलिए श्रीलंका के खिलाफ उन्हें आराम देकर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. वे नंबर 4 पर बैटिंग करेंगे. इसके अलावा बैटिंग क्रम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है. रोहित, गिल, कोहली, राहुल, सूर्या अपने क्रम में पर खेलते दिखेंगे. रवींद्र जडेजा 7 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे.

IND vs SL: ये गेंदबाज हो सकता है बाहर

Mohammed Siraj Mohammed Siraj

बल्लेबाजी के बाद श्रीलंका के खिलाफ मैच कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी में भी एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. मोहम्मद सिराज को प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर एक बार फिर प्लेइंग XI में जगह बना सकते हैं. सिराज कुछ मैचों से प्रभावी नहीं रहे हैं. इसलिए गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी सक्षम शार्दुल टीम में शामिल हो सकते हैं. वानखेड़े उनका होम ग्राउंड भी है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव टीम में बने रह सकते हैं.

IND vs SL: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें- लगातार 4 शर्मनाक हार के बाद भी विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई करेगी पाकिस्तान, इस समीकरण से इन टीमों के लिए बनी खतरा

shreyas iyer Mohammed Siraj IND vs SL World Cup 2023