IND vs SL: भारत का विश्व कप 2023 में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 6 मैच जीत लिए हैं और लगभग सेमीफाइनल में पहुँच गई. हालांकि सेमीफाइनल में पहुँचने पर आखिरी मुहर अगले मैच में जीत मिलने के बाद लगेगी. भारत का अगला मैच श्रीलंका के साथ 2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे और श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की टिकट पक्की करना चाहेंगे. आईए देखते हैं इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है.
IND vs SL: श्रेयस अय्यर हो सकते हैं बाहर
श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग XI से श्रेयस अय्यर को बाहर कर सकते हैं. श्रेयस ने सभी 6 मैच खेले हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 53 रन की पारी छोड़ उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. खासकर अहम मौकों पर वे अपना विकेट फेंकते दिखे हैं. शॉर्ट गेंद उनकी परेशानी रही है. इसलिए श्रीलंका के खिलाफ उन्हें आराम देकर ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. वे नंबर 4 पर बैटिंग करेंगे. इसके अलावा बैटिंग क्रम में किसी बदलाव की संभावना नहीं है. रोहित, गिल, कोहली, राहुल, सूर्या अपने क्रम में पर खेलते दिखेंगे. रवींद्र जडेजा 7 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
IND vs SL: ये गेंदबाज हो सकता है बाहर
बल्लेबाजी के बाद श्रीलंका के खिलाफ मैच कप्तान रोहित शर्मा गेंदबाजी में भी एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. मोहम्मद सिराज को प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर एक बार फिर प्लेइंग XI में जगह बना सकते हैं. सिराज कुछ मैचों से प्रभावी नहीं रहे हैं. इसलिए गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी सक्षम शार्दुल टीम में शामिल हो सकते हैं. वानखेड़े उनका होम ग्राउंड भी है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव टीम में बने रह सकते हैं.
IND vs SL: टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें- लगातार 4 शर्मनाक हार के बाद भी विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई करेगी पाकिस्तान, इस समीकरण से इन टीमों के लिए बनी खतरा