IND vs SL: सूर्यकुमार के लिए इस खिलाड़ी का बलिदान करेंगे रोहित शर्मा! दूसरे ODI में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND vs SL : Team India Probable XI in 2nd ODI

IND vs SL: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की रोचक वनडे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिहाज़ से वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुकाबला होने वाला है. क्योंकि टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 67 रनों से मात देकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

ऐसे में भारतीय टीम (Team India) दूसरा मुकाबला भी जीत कर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर दासुन शनाका की टीम दूसरे वनडे में पलटवार कर सीरीज़ को 1-1 से बराबर करने के लिए खेलेगी. ताकि उनके पास आखिरी मुकाबले में श्रृंखला जीतने का मौका हो. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तो आइये जानते हैं कि इस दिलचस्प मैच में भारत किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर सकती है.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी का आगाज़

Rohit Sharma- Shubhman Gill-IND vs SL

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे (IND vs SL) में भी टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और युवा स्टार सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ही पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ सकते हैं. क्योंकि श्रृंखला के पहले मुकाबले में दोनों बल्लेबाज़ों ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.

दोनों ने मिलकर पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया था और श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की थी. रोहित और गिल के बीच पहले वनडे में 173 रनों की बड़ी साझेदारी देखने को मिली थी. दोनों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया था. जहां शुभमन ने 70 रनों की ज़बरदस्त पारी खेली थी वहीं हिटमैन ने भी 83 रन बनाकर एक बार फिर खुद को साबित किया था. ऐसे में टीम प्रबंधन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में भी पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित और शुभमन की जोड़ी के साथ ही जाना पसंद कर सकता है.

इन खिलाड़ियों पर हो सकती है मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए एक गज़ब का शतक जड़ा था. यह उनके वनडे करियर का 45वां शतक था. जबकि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 73वां शतक था।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 28 और केएल राहुल ने भी 39 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में मिडल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए कप्तान रोहित सूर्यकुमार यादव को जगह देने के बारे में विचार कर सकते है. हालांकि उन्हें श्रेयस की जगह ही मौका दिया जा सकेगा. क्योंकि बतौर विकेटकीपर केएल राहुल का बाहर जाना लगभग नामुमकिन है.

ऐसे में अगर रोहित सूर्या के साथ जाना पसंद करेंगे तो श्रेयस को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. दोनों बल्लेबाज़ अच्छी लय में नज़र आए थे. ऐसे में दूसरे वनडे (IND vs SL) में भी मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी इन तीनों खिलाड़ियों पर ही हो सकती है.

अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या होंगे टीम के फिनिशर

Axar Patel-Hardik Pandya

टीम इंडिया के उपकप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं. जिसमें उन्हें अक्षर पटेल का पूरा साथ मिल सकता है.

अक्षर मौजूदा समय में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. वह अपनी गेंदबाज़ी के साथ-साथ अब अपनी बल्लेबाज़ी से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के पास अंत में आकर तेज़ गति से रन बनाने की काबिलियत है. यह बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं. ऐसे में 12 जनवरी को कोलकाता में हार्दिक और अक्षर फिनिशर की भूमिका में नज़र आ सकते हैं.

कुछ ऐसा दिखेगा टीम का गेंदबाज़ी यूनिट

Mohammed Shami

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले (IND vs SL) में भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट को लीड करते हुए नज़र आ सकते हैं. जिसमें उनको युवा मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक का पूरा सपोर्ट रहेगा. इसके अलावा हार्दिक पंड्या भी मिडिल ओवर में कुछ ओवर डाल सकते हैं.

वहीं बात करें स्पिन डिपार्टमेंट की तो, उसकी ज़िम्मेदारी अक्षर पटेल और चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव पर हो सकती है. यादव का प्रदर्शन वनडे में पिछले कुछ समय से शानदार रहा है.

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग 11:

IND vs SL- Team India predicted playing 11 vs sl 2 odi 2023

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक

यह भी पढ़े: कोहली को शतक बनाता देख गौतम गंभीर को हुई जलन, सचिन से तुलना करते हुए विराट के लिए उगला जहर

Virat Kohli team india Rohit Sharma IND vs SL IND vs SL 2023