भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है. शिखर धवन (shikhar dhawan) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) इस बार सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में विरोधी टीम के खिलाफ उतरेगी. जिस पर हर किसी की निगाहें गड़ी हुई हैं. लेकिन, इसी बीच टीम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
भारतीय टीम को अभ्यास के लिए नहीं मिली इजाजत
दरअसल भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली सीमित ओवरों की शुरूआत से पहले अभ्यास मैचों की व्यवस्था के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने बीसीसीआई से अनुरोध किया था. लेकिन, कोविड-19 प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया गया है. धवन की अगुवाई में ये सीरीज जुलाई में विदेशी धरती पर खेली जाएगी.
हाल ही में एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि,
'भारतीय ए टीम या ऐसी टीम के खिलाफ कुछ प्रैक्टिस मैच खेलना चाहती थी, जिसकी व्यवस्था की जा सके. लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल ने इसे ऐसे समय में मुश्किल कर दिया है, जब BCCI से इंट्रा-स्क्वाड गेम खेलने का आग्रह किया गया. इसलिए, भारतीय टीम अब सीमित ओवरों की श्रृंखला की तैयारी के लिए एक टी20 मैच और दो एक दिवसीय मुकाबला खेलेगी'.
बीसीसीआई ने ट्वीट कर दिया बड़ा अपडेट
इस समय एक सीनियर टीम इंग्लैंड के दौरे पर पहुंची हुई है. 18 से 22 जून के बीच भारतीय टीम टॉप रैंक हासिल कर चुकी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ेगी. इस बीच भारत की दूसरी यानी बी टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर जाने से पहले पूरी टीम मुंबई में पहुंच चुकी है और 2 हफ्ते के लिए क्वारंटीन प्रक्रिया से गुजरना होगा.
इस बारे में खुद बीसीसीआई ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी. अपने ऑफिशियव ट्विटर हैंडल के जरिए बोर्ड ने ट्वीट में लिखा था कि,
"श्रीलंका दौरे के भारत (IND vs SL) सीमित ओवरों की सीरीज के लिए लिए मुंबई में पहुंच चुकी है. टीम में कुछ नए और खुश चेहरों को देखकर अच्छा लगा."
विदेश रवाना होने से पहले टीम को इन नियमों से गुजरना होगा
कुछ रिपोर्ट की माने तो भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली श्रृंखला के लिए रवाना होने वाली बी टीम को भी उसी प्रक्रिया से गुजरना होगा. जैसा कि इंग्लैंड जाने वाली टीम को क्वारंटीन में नियमों का पालन करना पड़ा था. इस बारे में नाम ना उजागर करने की शर्त पर पीटीआई को एक बीसीसीआई के सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि,
"सभी नियम वही होंगे जिनका पालन हमने इंग्लैंड जाने के लिए किया था. कुछ बाहरी खिलाड़ी चार्टर फ्लाइट से आए थे और कुछ ने बिजनेस एयरलाइन में उड़ान भरी थी".
सूत्रों ने ये भी बताया कि,
"वो 7 दिन के लिए होटल के एक ही कमरे में क्वारंटीम से गुजरेंगे. इसके बाद बायो-बबल में एंट्री करेंगे. इसके बाद सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से मिल सकते हैं. इस दौरान सभी क्रिकेटर अलग-अलग तरीके से जिम सेशन भी करेंगे."