IND vs SL: श्रीलंका के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, अपना 100वां टेस्ट इस मैदान पर खेलेंगे कोहली

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs SL T20 Test schedule Changed

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच फरवरी और मार्च में टी-20 और टेस्ट सीरीज खेला जाना है. लेकिन, उससे पहले इसके शेड्यूल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. कोरोना महामारी के बीच होने वाली इस सीरीज से पहले भारत 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेगी. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली श्रृंखला में क्या बदलाव हुआ है उसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

फरवरी-मार्च में होने वाली सीरीज का बदला शेड्यूल

 IND vs SL T20 Test schedule

दरअसल पुराने शेड्यूल के मुताबिक भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहले टेस्ट सीरीज और फिर टी-20 सीरीज खेली जानी थी. लेकिन, अब लंकाई क्रिकेट के अनुरोध के बाद बीसीसीआई ने इसके शेड्यूल में बदलाव कर दिया है. यानी कि अब पहले दोनों टीमें टी-20 सीरीज खेलेंगी. इसके बाद टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. लेकिन, अभी तक बीसीसीआई ने इससे जुड़ी को ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.

श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे से टी-20 सीरीज खेलकर भारत आएगी, ऐसे में बायो-बबल ट्रांसफर में ज्यादा परेशानी ना हो, इसलिए भारतीय बोर्ड ने शेड्यूल बदला है. दैनिक जागरण के हवाले से आ रही खबरों की माने तो भारतीय दौरे पर आ रही विरोधी टीम 24 फरवरी को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी.

पहले कुछ ऐसा था शेड्यूल

 IND vs SL T20 Test Sereis 2022

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच पहला टी2- मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को दूसरा और तीसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच आयोजित होगी. इसके बाद 4 मार्च से मोहाली में पहले टेस्ट मैच का आगाज होगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में शुरू होगा. ये टेस्ट मैच डे-नाइट हो सकता है. यदि इस टेस्ट मैच में विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो यह उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा.

पहले शेड्यूल के मुताबिक भारत को 25 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में पहला टेस्ट मैच खेलना था. इसके बाद मोहाली में 5 मार्च से दूसरा टेस्ट मैच होगा था. टेस्ट श्रृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच 13 मार्च से मोहाली में पहला टी-20, दूसरा 15 मार्च को धर्मशाला में जबकि 18 मार्च को लखनऊ में तीसरा और आखिरी टी-20 मैच खेला जाना था.

bcci Rohit Sharma IND vs SL test Series 2022 IND vs SL T20 Series 2022 Sri Lanka Cricket Board