IND vs SL: धर्मशाला में बार-बार हो रही है बारिश, दूसरे T20I मैच के धुलने के दिख रहे हैं आसार....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Dharamshala

IND vs Sl T20: श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज (IND vs Sl T20) का पहला मुकाबला फरवरी 24 को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस सीरीज के बचे हुए दो मैच अब धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले हैं। साल 2020 में भारत को धर्मशाला में ही साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ एक मुकाबला खेलना था, लेकिन उस समय मूसलाधार बारिश के कारण वो मैच रद्द करवाना पड़ा था। अब एक बार फिर वही हालात बनते दिख रहे हैं।

IND vs Sl T20: भारत-श्रीलंका मैच धुलने के आसार

IND vs Sl T20

शनिवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 इंटरनेशनल सीरीज (IND vs Sl T20) का दूसरा मैच खेला जाना है। लेकिन शुक्रवार रात से ही हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रहे  है। वहीं ऊंचाई वाले इलाक़ों की बात की जाए तो वहां पर बर्फ़बारी का दौर जारी है। धर्मशाला सहित कांगड़ा ज़िले में देर रात से मूसलाधार बारिश होने के कारण भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मुक़ाबले (IND vs Sl T20) के दूसरे मैच के रद्द करने  के आसार नज़र रहे हैं।

मौसम विभाग ने कांगड़ा जिले में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। शाम सात बजे धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबला (IND vs Sl T20) खेला जाना है, लेकिन मौसम विभाग ने प्रदेशभर में शनिवार के लिए बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। बता दें कि, धर्मशाला में शनिवार की सुबह से ही रुक-रुक के बारिश हो रही है। धर्मशाला का मौसम देख कर अब ऐसा लग रहा कि दोनों टीमों की मेहनत में पानी फिरने वाला है।

बारिश की वजह से पहले भी हो चुका है मैच रद्द

IND vs SL

दो साल पहले, 12 मार्च 2012 को धर्मशाला में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जाना था। लेकिन उस समय भी मूसलाधार बारिश होने के कारण  मैच रद्द करवाना पड़ा था। अब इस साल भी फिर से कुछ ऐसे ही आसार बन गए हैं। हर बार की तरह इस बार भी क्रिकेट मैच पर संकट के काले बादल छाये हुए हैं।

इससे पहले मार्च 2019  में भी बारिश की वजह से अंतरराष्ट्रीय मैच यहां नहीं हो पाया था। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs Sl T20) के आखिरी दो मुकाबले धर्मशाला में ही होने वाले हैं लेकिन अब मौसम खराब होने के कारण भारत की जीत में पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।

IND vs SL 2nd T20 2022 IND vs SL 2nd T20 IND vs SL 1st T20 bcci