मोहम्मद शमी ने जहीर खान को छोड़ा पीछे, तो विराट-सिराज ने रचा इतिहास, IND vs SL मैच में बने कुल 15 रिकॉर्ड

Published - 02 Nov 2023, 04:14 PM

IND vs SL: मोहम्मद शमी ने जहीर खान को छोड़ा पीछे, तो विराट-सिराज ने रचा इतिहास, IND vs SL मैच में बने...

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को धूल चटाकर वर्ल्ड कप 2023 में अपनी 7वीं जीत हासिल कर ली है। इस विजय के साथ ही मेजबान अब टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी अपने कदम जमा चुकी है। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की भिड़ंत हुई जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (88), शुभमन गिल(92) और श्रेयस अय्यर(82) की पारी के बूते 357 रन बनाए।

जवाब में श्रीलंका सिर्फ 55 रनों पर सिमट कर रह गई। जिसमें मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने क्रमश: 5 और 3 विकेट हासिल किए। इस मैच के बाद आंकड़ों की दुनिया में खलबली मच चुकी है और कुल 15 रिकॉर्ड बन चुके हैं।

IND vs SL मैच में बने कुल 15 रिकॉर्ड, Virat Kohli ने रचा इतिहास

IND vs SL Highlights: ODI का बना मजाक, 120 मिनट में शमी-सिराज ने लंका को किया खाक, भारत ने 302 रनों से जीतकर किया धमाका
IND vs SL Highlights: ODI का बना मजाक, 120 मिनट में शमी-सिराज ने लंका को किया खाक, भारत ने 302 रनों से जीतकर किया धमाका

1. विराट कोहली (Virat Kohli) इतिहास में एशिया में वनडे में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

2. IND vs SL: विराट कोहली ने साल 2023 में 1000 वनडे रन पूरे किए।

3. विराट कोहली इतिहास में सबसे ज्यादा बार एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, उन्होंने 8वीं बार ये कारनामा किया है। जबकि सचिन तेंदुलकर 7 बार ऐसा करने वाले खिलाड़ी थे।

4. जसप्रीत बुमराह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने

5. वनडे में सर्वाधिक 80/90 के दशक में आउट होने वाले खिलाड़ी

29 बार - सचिन तेंदुलकर
22 बार - सौरव गांगुली
18 बार - विराट कोहली*
18 बार - जैक्स कैलिस
17 बार - के संगकारा

6. IND vs SL: मोहम्मद शमी भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने।

7. वनडे में सबसे तेज़ 2000 रन 🇮🇳 द्वारा

38 - शुभमन गिल
46 -शिखर धवन
49 - श्रेयस अय्यर*
52- नवजोत सिंह सिद्धू
52 - सौरव गांगुली
53 - विराटकोहली
53- केएल राहुल

8. मोहम्मद शमी भारत के लिए वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, उन्होंने 14 मैचों में 45 विकेट हासिल किए। इससे पहले जहीर खान 44 विकेटों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर थे।

9. मोहम्मद शमी ने विश्व कप में सिर्फ 14 पारियों में सबसे ज्यादा 7 बार चार विकेट लिए है जो कि इतिहास में किसी के द्वारा सर्वाधिक है।

10. विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ 4000 रन पूरे किए।

5108 - सचिन तेंदुलकर
4000 - विराट कोहली*
3824 - इंजमाम उल हक
3615 - यूनिस खान

11. वर्ल्डकप में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने की लिस्ट में विराट कोहली दूसरे स्थान पर आए।

21 - सचिन तेंदुलकर
13 - विराट कोहली*
12 - रोहित शर्मा
12- कुमार संगकारा
12- शाकिब अल हसन

12. भारत के लिए विश्व कप में कई 50 रन बनाने वाले नंबर 4 बल्लेबाज

2 - युवराज सिंह (2011)
2 - श्रेयस अय्यर (2023)*

13. दिलशान मदुशंका वनडे में 5 विकेट लेने के बाद सबसे महंगे गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आए।

5/85 - आदिल राशिद बनाम वेस्टइंडीज (2019)
5/80 - मदुशंका बनाम भारत (2023)*
5/79 - हसरंगा बनाम आईआरई (2023)

14. IND vs SL: रोहित शर्मा किसी वनडे मैच को दो बार 300+ रन के अंतर से जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

Rohit Sharma

15. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सर्वाधिक जीत:

विराट कोहली - 308*

सचिन तेंदुलकर- 307

यह भी पढ़ें - रवींद्र जडेजा की इस हरकत पर भड़के रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम से ही जमकर सुनाई खरी-खोटी, VIDEO वायरल

Tagged:

Virat Kohli shreyas iyer Mohammed Shami IND vs SL World Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.