भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला गुहावटी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले का आगाज कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के बीच टॉस प्रक्रिया संपन्न हुई है. बरसापरा स्टेडियम में हो रहे इस मैच के जरिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और शमी जैसे दिग्गजों की वापसी हो रही है, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था. लेकिन, अब ये खिलाड़ी लंका की डंका बजाने के लिए इस सीरीज में तैयार हैं. हालांकि टॉस के लिए दोनों (IND vs SL) कप्तानों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया, जिसका पक्ष दसुन शनाका की ओर रहा. टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले चुनी गेंदबाजी
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच हाल ही में टी20 श्रृंखला संपन्न हुई थी. इस सीरीज में दोनों ही पक्षों की तरफ से जबरदस्त खेल देखने को मिला. हार्दिकस पांड्या के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. इस सीरीज में शिवम मावी और राहुल त्रिपाठी को डेब्यू दिया गया था और दोनों ही डेब्यूडेंट खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दिग्गजों का दिल जीत लिया.
हालांकि कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में आज यानी 10 जवनरी को पहले वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. जिसका आगाज गुहावटी के स्टेडियम में कुछ। ही देर में शुरू होने वाला है. लेकिन, उससे पहले टॉस प्रक्रिया संपन्न कराई गई है। टॉस के लिए दोनों (IND vs SL) कप्तानों को बरसापरा क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर बुलाया गया. इस दौरान दोनों की मौजूदगी में सिक्का उछाला गया जो दसुन शनाका के पलड़े में गिरा. टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले की प्लेइंग-XI की बात करें तो रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर जैसे मैच विनर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
इस प्लेइंग-XI के साथ उतरी हैं दोनों (IND vs SL) टीमें
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी.
श्रीलंका क्रिकेट टीम: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका.