IND vs SL: पहले T20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर
IND vs SL: पहले T20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन समेत इन 4 खिलाड़ियों को किया बाहर

टीम इंडिया और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। पल्लेकेले में दोनों टीमें पहले टी20 मुकाबले के लिए आमने-सामने है। यह मैच जीतकर नए हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 टीम के नवनियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। वहीं, टीम इंडिया मैनेजमेंट और फैंस की नजरें इन दोनों पर ही टिकी होगी।

दूसरी ओर, श्रीलंकाई के कप्तान चरिथ असलंका भी अपनी टीम को विजयी आगाज दिलाने की कोशिश में होंगे। लिहाजा, यह तय है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबले (IND vs SL) में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन इससे पहले श्रीलंका और भारत के कप्तान को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसको जीतकर चरिथ असलंका ने पहले गेंदबाजी का चयन किया।

IND vs SL:श्रीलंका ने जीता टॉस

  • टीम इंडिया के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर और टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच (IND vs SL) के जरिए अपने नए करियर की शुरुआत करेंगे।
  • भारत के श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले बीसीसीआई ने इन दोनों दिग्गज को नई जिम्मेदारियां सौंपी थी। रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर देने के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त किया गया।
  • वहीं, अब श्रीलंका के साथ खेली जा रही तीन मैच की टी20 सीरीज के जरिए वह अपने कप्तानी के करियर का आगाज करने वाले हैं। 27 जुलाई को पल्लेकेले में भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा।

चरिथ असलंका ने चुनी गेंदबाजी

  • मैच की पहली गेंद शाम 7 बजे पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में डाली जाएगी. हालांकि, इससे आधे घंटे पहले सूर्यकुमार यादव और चरिथ असलंका टॉस के लिए मैदान पर आए।
  • जब टॉस का सिक्का उछाला गया तो श्रीलंका के पक्ष में गिरा, जिसके बाद कप्तान ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
  • बात की जाए प्लेइंग इलेवन की तो कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, शिवम दुबे और ख़लील अहमद को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है।

IND vs SL: पहले मैच के लिए भारत-श्रीलंका की प्लेइंग XI

  • भारतः शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
  • श्रीलंकाः अविष्का फर्नांडो, चरिथ असालंका (कप्तान), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालागे, बिनुरा फर्नांडो।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी है रोहित शर्मा की गद्दी संभालने का सबसे बड़ा दावेदार, लेकिन BCCI करती है भेदभाव

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित-सूर्या-बुमराह को किया रिलीज! इन 6 बड़े खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला