IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दूसरे वनडे से ये खूंखार ऑल राउंडर हुआ बाहर, गंभीर से हुई बड़ी गलती

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs SL: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दूसरे वनडे से ये खूंखार ऑल राउंडर हुआ बाहर, गंभीर से हुई बड़ी गलती

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही 3 मैच की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जा रहा है. मैच कोलंबो के ऐतिहासिक मैदान आर प्रेम दासा स्टेडियम में हो रहा है. सीरीज़ का पहला मुकाबला टाई रहा था. ऐसे में दोनों टीमें दूसरे मुकाबले को अपने नाम करने के लिए मैदान में उतर चुकी है. मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा और श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका के बीच टॉस हुआ. जिसमें श्रीलंका की जीत हुई.

IND vs SL: श्रीलंका टॉस जीतकर करेगी बल्लेबाजी

  • मैच की शुरुआत होने से पहले भारतीय समयानुसार 2 बजे दिन में रोहित शर्मा और चरिथ असलंका के बीच सिक्का उछाला गया. आज सिक्का मेजबानों के पक्ष में गिरा.
  • श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों की निगाहें दूसरे मुकाबले पर टीकी हुई हैं. पहला मुकाबला टाई रहा था.
  • ऐसे में सीरीज़ जीतने के लिए ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए जीतना अहम है.
  • रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी-20 सीरीज़ के बाद वनडे सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाना चाहेगी, जबकि मेज़बान श्रीलंका हर हाल में वनडे सीरीज़ जीतना चाहेगी.

IND vs SL: दोनों  टीमों की की प्लेइंग इलेवन

  • दूसरे वनडे में भारत की ओर से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा चोटिल हो गए हैं. ऐसे में उनको बाहर कर कमिंडु मेंडिस को एंट्री दी है.
  • साथ ही पिच के मद्देनजर जेफ्री वांडर्से को भी मौका दिया गया है, जो की स्पिन गेंदबाज है.

भारतीय टीम में नहीं हुआ बड़ा बदलाव

  • रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है. उन्होंने पहले मैच में खेले सभी खिलाड़ियों को मौका दिया है.
  • उम्मीद थी कि पहला मुकाबला टाई होने के बाद वो अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

भारत - 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका -

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफ्री वांडर्से

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले केएल राहुल का बड़ा कारनामा, खुद खिलाड़ियों की करेंगे नीलामी, ऑक्शन को लेकर आया नया शेड्यूल

Rohit Sharma Charith Asalanka IND vs SL SL vs IND