भारत और श्रीलंका (IND vs SL) बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच में कोलंबों में खेला जा रहा है. कुछ देर में यह मैच शुरू होने जा रहा है. आप कहीं जाएगा नहीं क्योंकि, टॉस के लिए दोनों कप्तान मैदान पर आ चुके हैं. सिक्का रोहित शर्मा और चरित असलंका की मौजूदगी में उछाला गया जो कि श्रीलंका के पक्ष में किया. कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
IND vs SL: श्रीलंका टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
- इस आखिरी मैच में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें कि चरित असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
- श्रीलंकाई टीम भारत को दूसरे मैच में 32 रनों से हराने के बाद तीसरे वनडे में पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरेगी.जबकि भारतीय कप्तान मैच जीतकर मेहजबान टीम को सीरीज पर कब्जा जमाने से रोकना चाहेंगे.
- अगर श्रीलंका भारत को हराने में सफल हो जाती है तो ऐसा 27 साल बाद होगा. बता दे कि 1997 के बाद से अबतक भारत और श्रीलंका के बीच तब से 11 वनडे श्रृंखलाएं खेली गई
- इन सभी में भारतीय टीम ने अपना परचम लहराया है. श्रीलंका के पास लंबे अर्से के बाद भारत को वनडे सीरीज में हराने का सुनहरा मौका मिला है. क्या इस पर खरा उतर पाएगी. यह देखना दिलचस्प होगा.
रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में किए ये बड़े बदलाव
रोहित शर्मा आखिरी मैच में जीत के लिए 2 बड़े बदलाव के साथ उतरे हैं. उन्होंने केएला राहुल और तेज गेंदबाजी अर्शदीप सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया है. जबकि उनकी जगह कपर रियान पराग को डेब्यू दिया है. इतना ही नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक बार फिर से लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका भी अंतिम ग्यारह में एक बड़े बदलाव के साथ उतरे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है
भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका की प्लेइंग-XI: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, कामिन्दु मेंडिस, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, असिथा फर्नांडो.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, अचानक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी हुए बाहर!