IND vs SL: श्रीलंका की लाज बचाने के लिए धोनी के चहेते का सहारा लेंगे दासुन! आखिरी ODI में ऐसी हो सकती है प्लेइंग-XI

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sri Lanka Predicted Squad vs India in 3rd ODI

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का आखिरी और तीसरा मुकाबला 15 जनवरी रविवार को केरला के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा. भारत ने ने श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती दोनों एकदिवसीय मुकाबले जीतकर श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त लेने के साथ-साथ सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है.

ऐसे में श्रृंखला का आखिरी मुकाबला भी टीम इंडिया अपने नाम कर श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी. तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका यह मैच जीत श्रृंखला को अच्छे अंदाज़ में समाप्त करने की सोचेगी. आइये ऐसे में जानते हैं कि इस रोमांच से भरपूर मुकाबले (IND vs SL) में श्रीलंका किस अंतिम ग्यारह के साथ मैदान पर उतर सकती है.

अविष्का और नुवानीदू कर सकते हैं पारी का आगाज़

Avishka fernando- nuwanidu fernando

श्रीलंका क्रिकेट टीम, भारत के खिलाफ (IND vs SL) तीसरे और आखिरी वनडे में अविष्का फर्नान्डों और युवा सलामी बल्लेबाज़ नुवानीदू फर्नान्डों के साथ पारी का आगाज़ कर सकती है. नुवानीदू ने भारत के खिलाफ दूसरे मैच में ही एकदिवसीय प्रारूप में अपना डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने अपने पहले मैच में ही ज़बरदस्त अर्धशतक ठोका था. उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से सबको काफी प्रभावित किया था.

वहीं दूसरी ओर बात करें अविष्का की तो, अविष्का का बल्ला अब तक इस श्रृंखला में खामोश रहा है. लेकिन वह एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं.

इन खिलाड़ियों से सजा हो सकता है मध्यक्रम

Kusal Mendis

भारतीय टीम के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले (IND vs SL) में श्रीलंका के लिए मध्य क्रम में कुसल मेंडिस, धनंजय डे सिल्वा और चरित असालंका अहम भूमिका निभा सकते हैं. मेंडिस ने दूसरे वनडे में भी 34 रनों की अच्छी पारी खेली थी.

हालांकि धनंजय और असालंका इस समय अपनी फॉर्म तलाशते हुए नज़र आ रहे हैं. ग़ौरतलब है कि अगर तीसरे मुकाबले में यह दोनों खिलाड़ी भी अच्छे टच में नज़र आए तो यह मध्य क्रम भारतीय गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई कर सकता है.

दासुन शनाका निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

Dasun Shanaka

श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका का बल्ला भारतीय टीम के खिलाफ हमेशा जमकर गरजता है. जोकि हमें इस वनडे सीरीज़ में भी देखने को मिला. शनाका ने पहले मैच में एक तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया. भारतीय गेंदबाज़ उनके सामने बगले झांकने लगे थे.

ऐसे में तीसरे मैच में भी उनसे अंत में आकर श्रीलंकाई टीम और उनके फैंस को बड़े रनों की उम्मीद होगी. इसके अलावा वानिन्दु हसारंगा और चमीका करुणारत्ने भी अंत में आकर बड़े-बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं. ऐसे में यह तीनों खिलाड़ी श्रीलंका के लिए तीसरे वनडे (IND vs SL) में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते हैं.

गेंदबाजी क्रम में हो सकता है बड़ा बदलाव

ind vs sl 3 odi 2023

भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले (IND vs SL) में युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ लाहिरू कुमार श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ी क्रम को लीड करते हुए नज़र आएंगे. जबकि कासुन रजिथा और चमीका करुणारत्ने का लाहिरू को पूरा साथ होगा. इसके अलावा कप्तान दासुन शनाका भी मिडिल ओवर में थोड़ी गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते हैं वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में वानिन्दु हसारंगा और महीश तीक्षणा की जोड़ी नज़र आ सकती है. यह जोड़ी भारतीय टीम के लिए घातक साबित हो सकती है.

तीसरे वनडे के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11:

अविष्वा फर्नांडो, नुवानीदू फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डे सिल्वा, चरिथ असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसारंगा, चमीका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, कासुन रजिथा और लाहिरू कुमारा.

यह भी पढ़े: दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके इस खिलाड़ी ने पहले नाबालिक से किया रेप, अब पैसे के दम पर जेल से भी छूटा

indian cricket team Sri Lanka Cricket team IND vs SL IND vs SL 2023 IND vs SL 3rd ODI 2023