IND vs SL: आज यानी गुरुवार को भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हुआ है। इस इस सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 199 रन बना डाले और श्रीलंका को 200 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में श्रीलंका टीम सिर्फ अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 137 रन ही बना पाई। लिहाजा पहला मैच टीम इंडिया ने 62 रनों से जीत लिया है।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने जमकर लुटाए रन
श्रीलंका की टीम इस मैच में टीम इंडिया का किसी भी पहलू में मुकाबला नहीं कर पाई। खासकर गेंदबाजी के मोर्चे पर श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के आगे लाचार नजर आए। पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों ने 20 ओवर में सिर्फ 2 विकेट हासिल किए।
करुणारत्ने ने अपने कोटे के 4 ओवर में 46 रन दिए और एक भी विकेट नहीं झटका, साथ ही चमीरा और लहीरु ने भी 4 ओवर में क्रमर्श 42 और 43 रन खर्च कर दिए। वहीं खुद कप्तान दासुन शानका ने 2 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट जरूर हासिल किया। लेकिन ये भारतीय बल्लेबाजों पर काबू पाने के लिए काफी नहीं था।
बल्लेबाजी भी रही फ्लॉप
भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) पहले टी20 मैच में 200 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम पहली गेंद से ही बैक फुट पर आ गई थी। क्योंकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहली गेंद पर ही पाथुम निसंका को पवेलियन की राह दिखा दी।
इसके बाद कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। हालांकि असलंका ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण उनकी ये पारी विफल रही। अपनी टीम के इस प्रदर्शन को लेकर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका कहना है कि
"हम तीनों विभागों में वास्तव में पिछड़ गए थे। भारत ने खूबसूरती से बल्लेबाजी की, खेल और परिस्थितियों को अच्छी तरह से पढ़ा। मैं और गेंदबाजी कर सकता था, हमारे पास दो फ्रंटलाइन स्पिनर थेक्षाना और हसरंगा नहीं हैं। उनके रिप्लेसमेंट वास्तव में अनुभवी नहीं हैं। असलांका इस खेल के सकारात्मक पहलू रहे। चमीरा शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। वह हमारा मुख्य स्ट्राइक गेंदबाज है लेकिन परिस्थितियों ने मुझे उसे अधिक समय तक गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी।"