IND vs SL: चयनकर्ताओं ने टीम में शामिल किया शानदार विकेटकीपर, कर सकता है टीम से ऋषभ पंत की छुट्टी
Published - 20 Feb 2022, 06:25 AM

Table of Contents
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शनिवार को 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की. इस सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), विकेटकीपर ऋषभ पन्त (Rishabh pant) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को आराम का मौका दिया गया है. स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) लम्बे समय के बाद चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं. साथ ही सिलेक्शन कमेटी ने पंत की जगह पर एक विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को लम्बे समय के बाद फिर से मौका दिया है.
संजू सैमसन की हुई टीम में वापसी
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज (IND vs SL) के लिए सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया (Team India) में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया है. सैमसन की लम्बे समय के बाद राष्ट्रीय टीम में वापस मौका मिला है. संजू हमेशा से अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं.
उन्होंने पिछले साल आईपीएल से लेकर घरेलु क्रिकेट तक बल्ले से काफी धूम मचाया है. सैमसन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के ही खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था. ऐसे में संजू से इस सीरीज (IND vs SL) में एक बेहतरीन प्रदर्शन की खासा उम्मीद रहेगी.
कप्तान रोहित शर्मा को रहेगी काफी उम्मीदें
संजू सैमसन (Sanju Samson) एक काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. फैंस का कहना है कि, उन्हें सेलेक्टर्स ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए. और, इस बात में सच्चाई भी है. संजू को हमेशा 1-2 मैचों के बाद ड्रॉप कर दिया जाता रहा है. जिसके कारण वो अभी तक केवल 1 वनडे और 10 टी20 मैच ही खेले है.
एकमात्र वनडे में उन्होंने 46 रन बनाए थे. वहीं, टी20 में उनके नाम 117 रन है. ऐसे में संजू इस सीरीज (IND vs SL) में बेहतर प्रदर्शन कर टीम में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी उनसे खासी उम्मीदें रहेगी.
श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम:
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और आवेश खान.
Tagged:
Virat Kohli team india Rohit Sharma IND vs SL ravindra jadeja rishabh pant Sanju Samson Shardul Thakur