IND vs SL: मोहाली में पहली बार टेस्ट कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ है गजब का संयोग

Published - 03 Mar 2022, 11:14 AM

IND vs SL: मोहाली में पहली बार टेस्ट कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ है गजब का संयोग

IND vs SL: भारतीय के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 4 अप्रैल को पहले टेस्ट मैच एक साथ मैदान नजर आने वाले हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. वहीं रोहित शर्मा अपना पहले टेस्ट में कमान संभालेंगे. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मुकाबले में विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी. क्योंकि विराट के लिए ये मैच काफी खास रहने वाला है.

बनेगा ये गजब का रिकॉर्ड

Rohit Sharma

पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पहले मुकाबले में टेस्ट टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा मोहाली में रोहित शर्मा बतौर टेस्‍ट कप्‍तान भी डेब्‍यू करेंगे. यह महज एक संयोग है कि कोहली ने भारत में पहली बार टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी मोहली में की थी, वहीं उनकी जगह नए कप्‍तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मोहली में ही पहली बार भारतीय टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी संभालेंगे.

विराट कोहली के पहले टेस्ट की बात की जाए, तो वो मोहाली के मैदान 2014 में बॉर्डर-गावस्‍कर सीरीज विराट कोहली का बतौर टेस्‍ट कप्‍तान पहला मैच था. कोहली ने बतौर टेस्‍ट कप्‍तान अपने पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था. हालांकि भारत में वो बतौर टेस्‍ट कप्‍तान अपनी पारी का आगाज उम्‍मीदों के मुताबिक नहीं कर पाए. अब देखना यह होगा कि क्या विराट कोहली अपने 100वें टेस्ट में शतक जमाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे.

क्या पहले टेस्ट में जलवा दिखाएंगे हिटमैन?

IND vs SL

टी20 सीरीज में फतह करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. मोहाली में रोहित शर्मा बतौर टेस्‍ट कप्‍तान भी डेब्‍यू करेंगे. वो अपने कप्तानी खेले जाने वाले मुकाबले में जीत के साथ आगाज करना चाहेंगे. देखेने वाली बात यह होगी क्या वो टी20 की तरह टेस्ट में लगातार जीत का परचम लहराएंगे.

अभी तक रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से सबका दिल जीता है. क्या वो इस वियजरण को जारी रख पाने में सफल हो पाएंगे. वहीं रोहित के टेस्ट करियर की बात करे तों 43 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें 3347 रन बनाने में सफल रहें. इस दौरान रोहित के बल्ले से 8 शतक और 14 अर्धशतक निकले.

Tagged:

team india Rohit Sharma IND vs SL 2022 Rohit Sharma -Virat kohli
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर