तीसरे ODI में इस खिलाड़ी को बर्दाश्त नहीं करेंगे रोहित शर्मा! हर हाल में प्लेइंग-XI से बाहर होना तय

Published - 13 Jan 2023, 08:15 AM

Rohit Sharma Might Exclude Mohammed Shami from 3rd ODI

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच जारी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का अंत होने वाला है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाना है। वैसे तो तिरुवंतपुरम में खेला जाने वाले मुकाबले के नतीजा से इस सीरीज पर कोई प्रभाव नहीं होने वाला है, क्योंकि पहले दो मैच जीत भारतीय टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार नजर आया। लेकिन इसी बीच एक गेंदबाज ऐसा भी रहा जिसने अपने प्रदर्शन से सबको काफी निराश किया और टीम के लिए महंगा साबित हुआ।

IND vs SL: तीसरे वनडे से इस खिलाड़ी को टीम से बाहर निकलेंगे रोहित शर्मा

IND vs SL

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज जारी है। इस सीरीज में टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसने अपने प्रदर्शन से सबको निराश किया है। वह अब तक के खेले गए मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए काफी महंगे साबित हुए हैं।

ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी है। लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहा ये खिलाड़ी इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शमी को ड्रॉप कर देंगे।

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से छीना नंबर-1 का ताज, पाकिस्तान टीम को भी दिया बड़ा झटका, टॉप-5 में इन टीमों ने बनाई जगह

IND vs SL: ऐसा रहा है उनका प्रदर्शन

IND vs SL

गौरतलब यह है कि वनडे सीरीज के अब तक खेले गए दो मुकाबलों में शमी ने एक ही विकेट हासिल की है। पहले मुकाबले में 9 ओवरों में 67 रन देते हुए एक विकेट लिया था और दूसरे मैच में वो 7 ओवरों में 43 रन खर्च कर एक भी सफलता हासिल नहीं की। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 6.87 का रहा। अब उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद संभावना है कि भारतीय कप्तान उन्हें अगले मैच में ड्रॉप कर अर्शदीप सिंह को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: “हमे वैसे बल्लेबाज की जरूरत है लेकिन…”, टीम इंडिया को मुश्किल में देख रोहित शर्मा को आई ऋषभ पंत की याद? मैच के बाद दिया बड़ा बयान

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma Mohammed Shami
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर