T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले 5 खिलाड़ी हुए बाहर, श्रीलंका के खिलाफ घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम, ये फिसड्डी खिलाड़ी बना कप्तान

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs SL , Rohit sharma , Virat kohli , jasprit Bumrah, ravindra Jadeja , Hardik pandya, Team India

IND vs SL : टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया लगातार एक्शन मोड में है. जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा है. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए जल्द ही भारत की टीम का ऐलान होने वाला है. लेकिन टीम के ऐलान से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक चैंपियन टीम के कुल पांच खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. कौन हैं ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

IND vs SL श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पांच खिलाड़ी बाहर

  • बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 से संन्यास ले चुके हैं,
  • इसलिए इन तीनों के श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने की उम्मीद नहीं है. बीसीसीआई टी20 सीरीज से जसप्रीत बुमराह को आराम देगी,
  • जबकि टी20 सीरीज( IND vs SL) में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते नजर आएंगे.
  • इसके अलावा वनडे सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 2 अगस्त से होगी.

हार्दिक पांड्या भी पीछे हटे

  • श्रीलंका के खिलाफ ( IND vs SL) वनडे सीरीज से पांच खिलाड़ी अनुपस्थित रहने वाले हैं.
  • दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को कार्यभार संभालने के लिए इस सीरीज में आराम दिया जाएगा.
  • हार्दिक पांड्या ने खुद बीसीसीआई को वनडे सीरीज से अपनी अनुपलब्धता के बारे में बताया है.
  • एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक ने निजी कारणों का हवाला देते हुए वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है.
  • इस तरह चैंपियन टीम के सभी पांच खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जाने वाला है.

कौन बनेगा कप्तान?

  • गौरतलब है कि अगर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज से आराम पर रहने वाले हैं, तो कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर आ सकती है.
  • क्योंकि वह पहले भी वनडे सीरीज( IND vs SL) में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं.
  • इसके अलावा शुभमन गिल भी कप्तानी के लिए विकल्प हो सकते हैं. लेकिन उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना बहुत कम है

IND vs SL श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें : आर अश्विन ने बल्ले से मचाया गदर, 225 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

Virat Kohli team india Rohit Sharma hardik pandya ravindra jadeja jasprit bumrah IND vs SL