New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ खेले जी रही तीन मैच की वनडे सीरीज में हिस्सा ले रही है. इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला गया था, जिसका नतीजा टाई रहा. वहीं अब दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला गया. हालांकि रोहित ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में एक फ्लॉप खिलाड़ी को मौका दिया. इस खिलाड़ी को पहले वनडे मैच में भी मौका दिया गया था.
Rohit Sharma ने दिया मौका!
- श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ के लिए शिवम दुबे को भी हिस्सा बनाया गया है. उन्हें पहले मैच में भी अंतिम एकादश में मौका मिला था.
- हालांकि उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित नहीं किया था. इसके बावजूद भी उन्हें रोहित शर्मा ने दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया.
- पहले मैच में दुबे ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान 24 गेंद का सामना करते हुए 25 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 4 ओवर में 19 रन खर्च कर 1 विकेट झटका. औसतन प्रदर्शन करने बाद भी रोहित ने दुबे को दूसरे मैच में मौका दिया.
इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका!
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए रियान पराग को भी हिस्सा बनाया गया है. हालांकि अब तक उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. उम्मीद थी कि दुबे के खराब प्रदर्शन के बाद पराग को मौका दिया जाएगा.
- लेकिन हिटमैन ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया. आईपीएल 2024 में पराग ने अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित करते हुए 15 मैच में 52.09 की औसत के साथ 573 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे.
टी-20 विश्व कप में भी मिला भरपूर मौका
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में दुबे को इन दिनों खूब मौके मिल रहे हैं. दुबे को टी-20 विश्व कप में भी भारत की ओर से सभी मुकाबले खेलने का मौका मिला.
- उन्होंने खेले गए 8 मैच में 22.16 की औसत के साथ 133 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 114.65 के सामान्य स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले केएल राहुल का बड़ा कारनामा, खुद खिलाड़ियों की करेंगे नीलामी, ऑक्शन को लेकर आया नया शेड्यूल