IND vs SL: रोहित शर्मा की कप्तानी में बहुत से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। शर्मा कई खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बना रहे हैं तो वहीं कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा रहे हैं। अब कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इस घातक खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी। ऐसे में इस खिलाड़ी के करियर पर पावरब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब अटकले लगाए जा रहे हैं कि यह खिलाड़ी श्रीलंका सीरीज के बाद संन्यास ले सकता है। आइए जानते हैं, इसे खिलाड़ी के बारे में.....
IND vs SL: यह खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जयंत यादव को टीम में जगह नहीं दी। इसकी वजह यह है कि जयंत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में अपनी गेंदबाजी का बहुत ही खराब नजराना पेश किया था। मेहमान टीम ने उनकी गेंदों पर जमकर रन बटोरे। जिस वजह से कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हे टीम ना लेने का निर्णय किया। शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच में उनकी जगह अक्षर पटेल को लिया।
जयंत यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू मैच साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन वह कभी भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। 5 साल बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 2021 में शामिल किया गया था। जहां उन्हे दो मैचों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वह इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे।
IND vs SL: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गिरे 16 विकेट
भारतीय टीम मेहमान टीम के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय टीम ने टॉस जीतकर की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 252 रन बनाए। भारत के लिए उच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (92) थे। वहीं, श्रीलंका के भी 86 रन पर 6 विकेट भी गिर गए हैं. इस तरह पहले दिन मैच में 16 में कुल 16 विकेट गिरे, इस मैच के तीन दिन में खत्म होने के चांस हैं।