New Update
IND vs SL: पल्लेकेले में शनिवार को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. इस मुकाबले को सूर्या एंड कंपनी ने 43 रनों से जीत लिया. भारतीय कप्तान का एक फैसला मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ. उन्होंने एक ऐसे युवा खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल किया जिसकी श्रीलंका के खिलाफ स्क्वाड में शामिल किए जाने पर जमकर आलोचना की गई. लेकिन, वहीं खिलाड़ी लंका के खिलाफ पहले मैच में भारत की जीत में तुरूप का ट्रंप कार्ड साबित हुआ.
IND vs SL: सूर्या का मास्टरस्ट्रोक कर गया काम
- भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत लिए 214 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. जब दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी श्रीलंका को यह पहाड़ जैसा विशाल स्कोर बौना सा लगने लगा.
- क्योंकि, सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका 79 और कुसल मेंडिस 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली. भारतीय गेंदबाज इन बल्लेबाजों का विकेट लेने का भरसक प्रयास रहे थे.
- लेकिन, नाकामी ही हाथ लग रही थी. हालांकि. अक्षर पटेल ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर टीम इंडिया को राहत दिलाई. जहां से खेल भारत की ओर झूकना शुरू हो गया.
- श्रीलंका मजबूत स्थिति में थी. वह इस टोटल को बड़े आराम से चेंज कर सकती थी. लेकिन, ऐसे में सूर्या ने एक दांव चला जिसमें लंकाई बल्लेबाज बुरी तरह फंस गए.
- सूर्या को अपने मैन गेंदबाजों से विकेट नहीं मिले तो उन्होंने अपने पार्टरटामर स्पिनर गेंदबाज रियान पराग को लगा दिया.
- उन्होंने अपनी फिरकी का ऐसा जलवा दिखाया कि श्रीलंका के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए.
रियान पराग ने गेंदबाजी में उड़ाया गर्दा
- टीम इंडिया की जीत से ज्यादा युवा खिलाड़ी रियान पराग की चर्चा हो रही है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कमाल की गेंदबाजी की.
- भारतीय कप्तान पराग को 17वें ओवर में बॉलिंग के लिए लेकर आए. उन्होंने दसुन शनाका रन आउट हुए और तीसरी गेंद पर पराग ने मेंडिस को बोल्ड कर मैच का पूरा रूख भारत की झोली में डाल दिया.
- उसके बाद रियान पराग को 20वें ओवर में गेंद थमाई गई तो उन्होंने मधुशंका को बोल्ड कर दिया.
8 गेंदों में दिए 5 रन और 3 विकेट किए अपने नाम
- जिम्बाब्वे दौरे पर रियान पराग को डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन, उस दौरे पर रियान का बल्ला शांत रहा है. उन्होंने 3 मैचों में 24 रन ही बनाए थे. जिसके बाद पराग को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 में शामिल किया गया. जिसके बाद फैंस बुरी तरह से भड़क गए.
- लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की. उसके बाद फैंस काफी खुश नजर आए. बता दें कि पराग ने 1.2 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच उन्होंने 3.80 की इकोनॉमी से 5 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ ये भारतीय खिलाड़ी भूला गेंदबाजी, गौतम गंभीर को पहला मैच हरवाने का बना चुका था पूरा प्लान