New Update
Rishabh Pant: टीम इंडिया इस समय श्रीलंका दौरे पर है। भारत को मेजबान टीम के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलनी है। इस दौरान ऋषभ पंत को भारतीय टीम में विकेटकीपर के लिए मौका दिया गया है। दिसंबर 2022 में हुए भीषण कार हादसे के बाद भारत के साथ यह उनकी पहली विदेशी दौरे पर सीरीज है। इसी बीच उनकी एक पारी सुर्खियों में आ गई है, जब उन्होंने गेंदबाजों की नाक में दम करते हुए तिहरा शतक जड़ा था। ऐसे में आइए आपको उनकी पूरी पारी के बारे में बताते हैं।
Rishabh Pant ने दिल्ली के लिए तिहरा शतक जड़ा
- दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2016-2017 सीजन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से आग निकलती नजर आई थी।
- दिल्ली की ओर से खेलते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ बेहद तूफानी और आक्रामक प्रदर्शन किया था।
- इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से कई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर उन्हें पस्त कर दिया था। उन्होंने चौकों-छक्कों की झड़ी लगाकर 308 रनों की आतिशी पारी खेली।
- पंत ने 328 गेंदों का सामना करते हुए 42 चौके और 9 जबरदस्त छक्के लगाए। हालांकि, यह मैच ड्रॉ रहा।
महाराष्ट्र के गेंदबाजों की ली थी जमकर रिमांड
- क्योंकि महाराष्ट्र ने पहली पारी 653 रनों पर घोषित कर दी थी।
- जवाब में पंत के तिहरे शतक की बदौलत दिल्ली की पहली पारी 590 रनों पर समाप्त हुई।
- लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) द्वारा खेली गई तिहरी शतकीय पारी लंबे समय तक सभी के जेहन में रही।
- हालांकि, पंत ने न सिर्फ यह मैच जीता बल्कि 2016-17 के घरेलू रणजी सीजन में हर मैच में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।
- इस सीजन में उनका औसत 81 का रहा। उन्होंने 8 मैचों की 12 पारियों में 972 रन बनाए।
शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में किया डेब्यू
- इसी तरह घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ऋषभ पंत (Rishabh Pant )को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला।
- ज्ञात हो कि उन्होंने जनवरी 2017 में भारत के लिए अपना ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (टी 20 आई) पदार्पण, अगस्त 2018 में टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत और अक्टूबर 2018 में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ओडीआई) की शुरुआत की।
- वर्तमान में, वह तीनों प्रारूपों में भारत के पहली पसंद के विकेटकीपर बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें: केएल राहुल समेत इन 3 खिलाड़ियों को भी LSG करने वाली है रिलीज, मालिक के इशारों पर नाचने को नहीं तैयार