New Update
IND vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए रवाना हो चुकी है. पहला टी-20 मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाना है. तीन मैच की खेली जाने वाली सीरीज़ का पहला मुकाबला मेज़बान श्रीलंका अपने नाम करना चाहेगी. बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही श्रीलंका क्रिकेट टीम का ऐलान किया है. चरिथ असलंका की अगुवाई में श्रीलंका पहले टी-20 मैच में भारत के खिलाफ ऐसी प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकती है.
IND vs SL: ये 2 खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग!
- भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में श्रीलंका की सलामी जोड़ी पाथुम निसांका और अविष्का फर्नाडो के कंधो पर हो सकती है. दोनों खिलाड़ी लंका प्रीमियर लीग से ही शानदार फॉर्म में हैं.
- निसंका ने इस लीग में खेले गए 11 मैच में 333 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं फर्नांडो ने भी लंका प्रीमियर लीग में कमाल की बल्लेबाज़ी की है.
- उन्होंने 11 मैच में 374 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं.
ऐसा हो सकता है मध्यक्रम
- मिडिल ऑर्डर का ज़िम्मा कप्तान चरिथ असलंका संभाल सकते हैं. उनका भी हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने लंका प्रीमियर लीग में 157 रन से अधिक बनाए हैं.
- उनके अलावा दिनेश चंडीमल और भानुक राजपक्षे भी मिडिल ऑर्डर में अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं. चंडीमल ने हाल ही में एलपीएल में 278 रनों को अपने नाम किया है, जबकि राजपक्षे ने पूरे सीज़न कमाल की इंटेट के साथ 236 रनों को अपने नाम किया है.
- बतौर विकेटकीपर के रूप में कुसल मेंडिस अहम ज़िम्म्दारी निभाएंगे. उन्होंने भी खेले गए 11 मैच में 329 रन बनाए हैं.
IND vs SL: गेंदबाज़ी विभाग विभाग में ये नाम
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा वानिंदु हासरंगा और महीश तीक्षणा के कंधो पर होने की संभावना अधिक है. दोनों गेंदबाज़ों ने लंका प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया है.
- हसरंगा ने लीग में 10 मैच में 15 विकेट झटके हैं, जबकि तीक्षणा को भी 10 सफलता मिली है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ की अगुवाई मथीशा पथिराना संभालेंगे. उन्होंने 9 मैच में 15 विकेट झटके हैं.
- उनका साथ दिलशान मदुशंका दे सकते हैं, जिन्हें दुशमंता चमीरा की जगह पर स्क्वाड में शामिल किया गया है.
IND vs SL: श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलंका (कप्तान), दिनेश चंडीमल, भानुका राजपक्षे, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दसुन शनाका, महीश तीक्षणा, वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका.