IND vs SL: टीम इंडिया 26 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। भारत और लंका के बीच 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई जल्द ही इस दौरे के लिए टीम इंडिया की टीम की घोषणा करने वाला है। भारतीय टीम के चयन से पहले टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव भारत के कप्तान होंगे। उनके अलावा यह टीम कैसी हो सकती है। आइए आपको बताते हैं
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे सूर्यकुमार यादव!
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) दौरे के लिए टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान होंगे।
- उम्मीद थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपकप्तान की भूमिका में नजर आने वाले हार्दिक पांड्या को अगला कप्तान बनाने पर विचार किया जा रहा था।
- लेकिन चयनकर्ता और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर उनकी फिटनेस के कारण उन्हें अगले कप्तान के तौर पर देख रहे हैं, ऐसे में सूर्य कुमार यादव को अगला टी20 कप्तान बनाए जाने की जानकारी है।
- यही वजह है कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भारत की कमान मिलने जा रही है।
हार्दिक पांड्या रह सकते हैं बाहर
- हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) वनडे सीरीज के लिए अपनी अनुपलब्धता बताई है।
- लेकिन ऐसी भी संभावना है कि हार्दिक टी20 भी न खेलें। अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल और जायसवाल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा।
- सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और शिवम दुबे मध्यक्रम में रहने वाले हैं। इसके साथ ही संजू सैमसन और ऋषभ पंत विकेटकीपर होंगे
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
- ऑलराउंडर के तौर पर श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ टी20 सीरीज वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए खिलाड़ी होंगे।
- गेंदबाजी की बात करें तो स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई पहली पसंद होंगे।
- तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में नहीं होंगे। चूंकि वह मैदान पर होंगे, इसलिए मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार को शामिल किया जा सकता है।
IND vs SL श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वासिंटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट और जसप्रीत बुमराह को गंभीर ने दी सरेआम धमकी! नहीं खेले घरेलू क्रिकेट तो टीम इंडिया से होंगे बाहर