IND vs SL: 2-0 से शर्मनाक हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के श्रीलंकाई कप्तान, खूब सुनाई खरी-खोटी
Published - 14 Mar 2022, 01:24 PM

IND vs SL: श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए भारत का दौरा किसी बुरे सपने की तरह गुजरा है, भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए बैंगलोर टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 238 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 447 के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका टीम सिर्फ 215 रनों पर सिमट गई है। 2 मैचों की (IND vs SL) टेस्ट सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के बाद अब टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को क्लीन स्वीप कर दिया है।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने किया निराश
बैंगलोर में खेला गया भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) डे-नाइट टेस्ट मैच दोनों देशों के लिए एक बड़ी चुनौती लेकर आया था। इस कसौटी पर टीम इंडिया श्रीलंका से हर पहलू पर बेहतर साबित हुई है। खासकर बल्लेबाजी में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। पहली पारी में मेहमान टीम सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई थी। जिसमें 8 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।
इसके बाद दूसरी पारी में 447 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाज शुरुआत से ही दबाव में नजर आ रहे थे। लहीरु थिरिमाने पारी की तीसरी गेंद पर ही जसप्रीत बुमराह का शिकार हो गए थे। हालांकि दूसरे विकेट के लिए कुसल मेंडिस और कप्तान करुणारत्ने ने 97 रनों की साझेदारी की थी। दिमुथ करुणारत्ने ने 107 रनों की पारी खेली लेकिन वो उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी।
IND vs SL बैंगलोर टेस्ट में हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान का बयान
श्रीलंका के कप्तान दीमुथ करुणारत्ने ने भारत के खिलाफ (IND vs SL) मिली हार का जिम्मेदार पूरी तरह से बल्लेबाजों को ठहराया है। उनका मानना है कि डे-नाइट टेस्ट मैच में रात के समय बल्लेबाजी करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस अग्निपरीक्षा पर उनकी टीम के बल्लेबाज के बल्लेबाज खरे नहीं उतरते, साथ ही उन्होंने गेंदबाजों की तारीफ भी की है। करुणारत्ने ने कहा कि
"अगर हम जीत जाते तो मुझे और खुशी होती, लेकिन यह कठिन था, हमने अंडर लाइट बल्लेबाजी की और यह कठिन था। लेकिन मैंने अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है। हमारे पास एक अच्छी टीम है, बल्लेबाजी इन परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पाई, गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन हम हर समय लूज बॉल्स फेंकते रहे, यहीं हमें आगे बढ़ने पर काम करने की जरूरत है। कई युवा सामने आए हैं और यह उनके लिए एक अनुभव था। लकमल के साथ खेलना खास रहा है और मैं उन्हें आगामी काउंटी सीजन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"
Tagged:
IND vs SL test Series 2022 IND vs SL 2nd test dimuth karunaratne IND vs SL Pink Ball Test 2022 IND vs SL 2nd Test Bangalore 2022