भारत (Team India) और श्रीलंका के बीच इस समय 3 मैचों की T20I सीरीज़ लगी हुई है. जिसके शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है. धर्मशाला में खेला गया दूसरा T20I मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीता था. 27 फरवरी को इस T20I श्रृंखला का आखिरी और तीसरा मुकाबला धर्मशाला में ही खेला जाना है, जिसके लिए भारत (Team India) और श्रीलंका की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार हो सकती है.
Team India में देखने को मिलेंगे बदलाव
भारत और श्रीलंका के बीच चल रही T20I सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जाना है. जिसमें दोनों टीमों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि भारत ने यह सीरीज़ पहले ही जीत ली है, तो ऐसे में यह मुकाबला औपचारिकता रह गया है.
अगर भारतीय टीम (Team India) की बात करें, तो आज शाम श्रीलंका के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ईशान किशन के साथ पारी का आगाज़ करते हुए दिखाई दे सकते हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा आज मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. इसके आलावा अगर बात करें भारतीय टीम में बदलाव की, तो आज टीम की गेंदबाज़ी में एक या दो बदलाव देखने को ज़रूर मिल सकते हैं.
भारतीय टीम इस मुकाबले में अपने बाहर बैठे काबिल गेंदबाज़ों को मौका देना चाहेगी. जिसमें नाम आता है युवा तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई. इन चारों खिलाड़ियों में से आज किसी 2 का खेलना तो लगभग तय है. टीम मैनेजमेंट आज सीनियर गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम देना चाहेगी. वहीं लगातार टीम के लिए सारे मुकाबले खेलते हुए आ रहे हर्षल पटेल को भी टीम इस मैच के लिए रेस्ट दे सकती है.
तीसरे T20I के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
तीसरे T20I में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: Rohit Sharma (c), Ishan Kishan (wk), Shreyas Iyer, Sanju Samson, Deepak Hooda, Ravindra Jadeja, Venkatesh Iyer, Harshal Patel, Mohammed Siraj, Avesh Khan, Ravi Bishnoi
तीसरे T20I के लिए श्रीलंका टीम की प्लेइंग 11: Pathum Nissanka, Danushka Gunathilaka, Charith Asalanka, Niroshan Dickwella (wk), Dhananjaya de Silva, Dasun Shanaka (c), Chamika Karunaratne, Dushmantha Chameera, Praveen Jayawickrama, Binura Fernando, Lahiru Kumara
बहरहाल, वेस्टइंडीज़ को घरेलू T20I सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारत (Team India) की नज़रें श्रीलंका को भी आखिरी मुकाबला हराकर क्लीन स्वीप करने पर होंगी. वहीं श्रीलंका आखिरी मुकाबला अपने सम्मान के लिए खेलना चाहेगी और यह मुकाबला जीतकर भारत द्वारा क्लीन स्वीप होने से बचना चाहेगी.